रोहित शर्मा से लेकर रविंद्र जडेजा तक...वर्ल्ड कप 2023 लीग स्टेज में क्लीन स्वीप कर भारत ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
नीदरलैंड्स पर 160 रनों से जीत दर्ज करने के बाद भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में जीत की ट्रिपल हैट्रिक लगाई। टीम इंडिया ने लीग स्टेज का अंत पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर रहकर किया। भारत ने सभी 9 के 9 मैच जीते।

India vs Netherlands World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में विजय रथ पर सवार टीम इंडिया ने लीग स्टेज का अंत भी शानदार जीत के साथ किया। भारत ने इस टूर्नामेंट में खेले सभी 9 के 9 मुकाबले जीते और 18 अंक के साथ टीम पॉइंट्स टेबल के शीर्ष पर रही। नीदरलैंड्स के खिलाफ आखिरी मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के शतकों के दम पर 410 रन बोर्ड पर लगाए। इस स्कोर के सामने डच टीम 250 रनों पर ही सिमट गई और भारत ने 160 रनों के बड़े अंतर से यह मैच जीता। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई। आईए एक नजर डालते हैं इंडिया वर्सेस नीदरलैंड्स मैच में बने रिकॉर्ड्स की लिस्ट पर-
IND vs NED: नीदरलैंड्स के खिलाफ श्रेयस अय्यर को मिला 'डेजा वु', कहा- ऑस्ट्रेलिया के साथ भी...
- भारत ने वर्ल्ड कप में लगातार 9 जीत दर्ज कर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है, इससे पहले 2003 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने लगातार 8 मैच जीते थे। वर्ल्ड कप में लगातार सबसे अधिक 11 मैच जीतने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है। कंगारुओं ने यह कारनामा 2003 और 2007 वर्ल्ड कप में दो बार किया था। अगर भारत वर्ल्ड कप 2023 का खिताब उठाता है तो वह भी ऑस्ट्रेलिया की बराबरी कर सकता है।
- भारत की यह साल 2023 में वनडे क्रिकेट की 24वीं जीत है। टीम इंडिया ने इसी के साथ एक कैलेंडर ईयर में अपने सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। 1998 में भी टीम इंडिया इस फॉर्मेट में 24 मैच जीती थी। अगर भारत सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को चित करने में कामयाब रहता है तो वह इस रिकॉर्ड को तोड़ सकता है।
- भारत ने वनडे क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। टीम इंडिया ने इस साल 215 बार गेंद को सीधा बाउंड्री के बार पहुंचाया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम था, जिन्होंने 2019 में 209 छक्के लगाए थे।
- नीदरलैंड्स के खिलाफ दो विकेट लेते ही रविंद्र जडेजा एक वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर बन गए हैं। उनके नाम इस वर्ल्ड कप में 16 विकेट हो गए हैं। वहीं अनिल कुंबले ने 1996 में 15 शिकार किए थे।
- केएल राहुल ने वर्ल्ड कप में शतक जड़ कोच राहुल द्रविड़ की बराबरी की। केएल राहुल और राहुल द्रविड़ दो ऐसे भारतीय विकेट कीपर हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप में भारत के लिए शतक जड़ा है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालिफाई करने वाली 8 टीमों का हुआ ऐलान, ये एशिया टीम बाहर
- भारत ने नीदरलैंड्स के खिलाफ कुल 9 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। विकेट कीपर केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को छोड़कर हर खिलाड़ी ने गेंदबाजी की। इसी के साथ 31 साल बाद वर्ल्ड कप में ऐसा हुआ है जब किसी टीम के 9 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की हो। इससे पहले 1992 में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ तो 1987 में इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ ऐसा किया था।
- कपिल देव के बाद रोहित शर्मा वर्ल्ड कप के एक मैच में 50 से अधिक रन बनाने के साथ एक विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बने हैं।
