भाड़ में जा सकता है भारत अगर... जावेद मियांदाद ने जमकर उगला जहर
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला है। जावेद मियांदाद ने कहा कि भारत भाड़ में जा सकता है और पाकिस्तान क्रिकेट को उसकी जरूरत नहीं है।

इस खबर को सुनें
एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप 2023 को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के बीच बहस जारी है। एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है, जबकि आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 भारत में होना है। बीसीसीआई ने पहले ही साफ कर दिया कि भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी और ऐसे में पीसीबी की मेजबानी में ही एशिया कप युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में कराया जाए। वहीं पीसीबी चीफ नजम सेठी ने साफ कर दिया कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आएगी, तो ऐसे में पाकिस्तान की टीम भी 2023 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए भारत नहीं जाएगी। इस पूरे मुद्दे पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने जहर उगला है।
कोहली-रोहित में से कौन है बेतर बल्लेबाज? पूर्व पाक प्लेयर ने दिया जवाब
जावेद मियांदाद ने कहा, 'भारत भाड़ में जा सकता है, अगर वह पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने नहीं आता है। पाकिस्तान को सर्वाइव करने के लिए भारत की जरूरत नहीं है।' पाकिस्तान के स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट फरीद खान ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जावेद मियांदाद के हवाले से यह लिखा है।
IND vs AUS : गले मिले रोहित-कोहली, कंगारुओं की अब खैर नहीं!
नजम सेठी ने कहा कि पाकिस्तान एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान में ही करना चाहता है और अगर एशिया कप 2023 का वेन्यू कहीं और शिफ्ट हुआ तो ऐसे में पाकिस्तान की टीम 2023 वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेगी। अब पीसीबी और बीसीसीआई की इस जंग का अंत कहां जाकर होता है, यह तो आने वाला समय ही बताएगा।