फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ क्रिकेटभारत बना U-19 महिला WC चैंपियन, मिताली राज ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

भारत बना U-19 महिला WC चैंपियन, मिताली राज ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

भारतीय क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने अंडर-19 महिला WC का फाइनल जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम की क्रिकेटरों को लेकर भविष्यवाणी की है। मिताली ने कहा कि ये लड़कियों सीखने के लिए तत्पर हैं।

भारत बना U-19 महिला WC चैंपियन, मिताली राज ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी
Namita Shuklaभाषा,नई दिल्लीMon, 30 Jan 2023 03:45 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत की महान खिलाड़ी मिताली राज का मानना है कि महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप की तीन से चार क्रिकेटर्स सीनियर लेवल पर खेल सकती हैं और 2025 वनडे वर्ल्ड कप में अहम भूमिका निभा सकती हैं। लेग स्पिनर पार्श्वी चोपड़ा, सलामी बैटर श्वेता सहरावत, तेज गेंदबाज टिटास साधू, ऑफ ब्रेक गेंदबाज अर्चनी देवी और बाएं हाथ की स्पिनर मन्नत कश्यप ने दक्षिण अफ्रीका में हुए टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया।

पहले अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप से पहले खिलाड़ियों से बातचीत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने मिताली राज को बुलाया था। मिताली का मानना है कि महिला क्रिकेट को ऐसा मंच मिल गया है जहां से खिलाड़ियों को भविष्य के लिए तराशा जा सकता है। मिताली ने कहा, 'स्पिनरों और तेज गेंदबाजों ने काफी प्रभावित किया है। हमें सीनियर लेवल पर दोनों डिपार्टमेंट में प्रदर्शन में सुधार की जरूरत है। ज्यादा ऑप्शन रहना हमेशा अच्छा होता है।'

उन्होंने कहा, 'हमें उन पर काम करना होगा। वे वाकई काफी प्रतिभाशाली हैं। उन्हें घरेलू क्रिकेट भी खेलना होगा। महिला आईपीएल से भी उन्हें एक्सपोजर मिलेगा। अगला वनडे वर्ल्ड कप भारत में होना है और हमने सीनियर लेवल पर वर्ल्ड कप नहीं जीता है। मुझे यकीन है कि बीसीसीआई इन खिलाड़ियों को ध्यान में रखेगा।' टूर्नामेंट से पहले कप्तान शेफाली वर्मा से हुई बातचीत के बारे में उन्होंने कहा, 'तकनीक पर कोई बात नहीं हुई। हमने तैयारी पर बात की। ये लड़कियां काफी युवा है और टीम अभ्यास तथा निजी अभ्यास में फर्क होता है। मैंने उसी पर बात की। ये सभी उत्साही और सीखने को तत्पर हैं।'

लेटेस्ट Cricket News, Cricket Live Score, Cricket Schedule और T20 World Cup की खबरों को पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।