फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News क्रिकेटपंजाब छोड़कर त्रिपुरा की तरफ से खेलेंगे मनदीप सिंह, युवराज सिंह और हरभजन सिंह का किया धन्यवाद

पंजाब छोड़कर त्रिपुरा की तरफ से खेलेंगे मनदीप सिंह, युवराज सिंह और हरभजन सिंह का किया धन्यवाद

मनदीप सिंह ने शनिवार को सोशल मीडिया पर बताया है कि वह आगामी घरेलू सत्र में त्रिपुरा की तरफ से खेलेंगे। मनदीप ने करीब 14 साल तक पंजाब की टीम का प्रतिनिधित्व किया।

पंजाब छोड़कर त्रिपुरा की तरफ से खेलेंगे मनदीप सिंह, युवराज सिंह और हरभजन सिंह का किया धन्यवाद
Himanshu Singhएजेंसी,नई दिल्लीSat, 10 Aug 2024 07:51 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय बल्लेबाज मनदीप सिंह ने शनिवार को घोषणा की कि पंजाब की टीम से 14 साल तक खेलने के बाद वह अगले घरेलू सत्र में त्रिपुरा की तरफ से खेलेंगे। मनदीप ने भारत की तरफ से 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे। मनदीप ने 99 मैचों में 47.76 की औसत से 6448 रन बनाए हैं, जिसमें 15 शतक शामिल हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 235 रन है।

मनदीप ने इंस्टाग्राम पर अपने फैसले की घोषणा करते हुए लिखा, ''पंजाब के साथ जूनियर स्तर से लेकर सीनियर स्तर तक मेरी यात्रा शानदार रही। मैं भाग्यशाली था कि मेरे कप्तान रहते हुए टीम ने 2023-24 के सत्र में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती।'' उन्होंने कहा, ''लेकिन काफी सोच विचार करने के बाद मुझे लगा कि अब अपने करियर का नया अध्याय शुरू करने का समय आ गया है और इसलिए मैंने अगले घरेलू सत्र में त्रिपुरा की तरफ से खेलने का फैसला किया है।''

32 वर्षीय खिलाड़ी ने पंजाब एसोसिएशन और पूर्व क्रिकेटरों युवराज सिंह और हरभजन सिंह को निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, "मैं पीसीए के सचिव दिलशेर खन्ना, युवराज सिंह और हरभजन सिंह को उनके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं पीसीए प्रबंधन के सदस्यों और उन कर्मचारियों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जो वर्षों से मेरे साथ हैं।"

उस सीरीज में बहुत दिल टूटा...राहुल द्रविड़ का हैरतअंगेज खुलासा, ये था बतौर इंडिया हेड कोच सबसे मुश्किल वक्त

उन्होंने कहा, "मैं त्रिपुरा में नई शुरुआत के लिए उत्साहित हूं और आने वाले कई मील के पत्थर और उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए उत्साहित हूं।"l