फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIND W vs ENG W: इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में हार से निराश दिखीं कप्तान मिताली राज, कहा- तीनों डिपार्टमेंट में सुधार की जरूरत

IND W vs ENG W: इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में हार से निराश दिखीं कप्तान मिताली राज, कहा- तीनों डिपार्टमेंट में सुधार की जरूरत

इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट ड्रॉ कराने के बाद आत्मविश्वास के साथ वनडे सीरीज में उतरी भारतीय महिला टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम को पहले मैच में 8 विकेट से एकतरफा हार का सामना करना...

IND W vs ENG W: इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में हार से निराश दिखीं कप्तान मिताली राज, कहा- तीनों डिपार्टमेंट में सुधार की जरूरत
एजेंसी,ब्रिस्टलMon, 28 Jun 2021 06:52 AM
ऐप पर पढ़ें

इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट ड्रॉ कराने के बाद आत्मविश्वास के साथ वनडे सीरीज में उतरी भारतीय महिला टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम को पहले मैच में 8 विकेट से एकतरफा हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज काफी निराश दिखीं। उन्होंने कहा कि यदि उनकी टीम को इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना है तो उसे तीनों डिपार्टमेंट में सुधार करना होगा। भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए मिताली राज के 72 रन के बावजूद आठ विकेट पर 201 रन ही बना पाया। इसके जवाब में इंग्लैंड ने टैमी ब्यूमोंट (नाबाद 87) और नताली साइवर (नाबाद 74) के बीच 119 रन की अटूट साझेदारी से 34.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर दिया।

मिताली ने मैच के बाद कहा, 'हमें तीनों डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। हमारे टॉप ऑर्डर की पांच बल्लेबाजों को टिककर खेलने की जरूरत है। गेंदबाज लाइन व लेंथ सटीक रख सकते थे। हमें अपनी फील्डिंग पर भी ध्यान देना होगा।' उन्होंने कहा, 'हमने कई गेंदें खाली जाने दी। इंग्लैंड के पास अनुभवी गेंदबाज हैं, जो जानते हैं कि किस लेंथ पर गेंदबाजी करनी है। हम अगले मैच में बेहतर तैयारी के साथ उतरेंगे।' मिताली ने 30 जून को टॉन्टन में होने वाले दूसरे वनडे में टीम में बदलाव के संकेत भी दिए।

इंग्लैंड-श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज पर कोरोना का साया, मैच रेफरी कोविड पॉजिटिव

भारतीय कप्तान ने कहा, 'हमारे तेज गेंदबाजों में केवल झूलन (गोस्वामी) ही प्रभावी रहीं। अगले मैच में हम एक स्पिनर को खिला सकते हैं। बल्लेबाजी क्रम में भी बदलाव कर सकते हैं।' इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने जीत का श्रेय अपने तेज गेंदबाजों और बल्लेबाजों को दिया। नाइट ने कहा, 'कैथरीन (ब्रंट) और आन्या (श्रबसोले) ने नई गेंद से हमें अच्छी शुरुआत दिलाई। भारत घर पर धीमी विकेटों पर खेलता है, इसलिए शॉर्ट पिच गेंदें खेलने में उन्हें मुश्किल होती है। कैथरीन और शेफाली की टक्कर देखने में मुझे बहुत मजा आता है। यह एक अच्छी विकेट थी। गेंदबाज़ों के लिए सीम मूवमेंट थी और बल्लेबाज़ी आसान थी।'

उन्होंने कहा, 'टैमी न्यूजीलैंड के दौरे से अपने फॉर्म को बरकरार रखते हुए कमाल की बल्लेबाजी कर रही है। सोफी एक्लेस्टोन और सराह ग्लेन की युवा जोड़ी रन रोकते हुए विकेट चटकाती है और हमें मैच जिताती है।' ब्यूमोंट को उनकी शानदार पारी के लिए मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

सुनील गावस्कर का सुझाव, रोहित शर्मा की जगह इन खिलाड़ियों से करवानी चाहिए ओपनिंग 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें