फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIND vs ZIM: केएल राहुल नहीं शिखर धवन और शुभमन गिल कर सकते हैं पारी का आगाज, जानें भारत की संभावित प्लेइंग XI

IND vs ZIM: केएल राहुल नहीं शिखर धवन और शुभमन गिल कर सकते हैं पारी का आगाज, जानें भारत की संभावित प्लेइंग XI

भारतीय स्क्वॉड को देखें तो मिडिल ऑर्डर में सैमसन, हुड्डा और त्रिपाठी ही है जिनके पास इतना अनुभव नहीं है। वहीं ओपनिंग स्लॉट में केएल राहुल के साथ शिखर धवन, शुभमन गिल और ईशान किशन के विकल्प मौजूद हैं।

IND vs ZIM: केएल राहुल नहीं शिखर धवन और शुभमन गिल कर सकते हैं पारी का आगाज, जानें भारत की संभावित प्लेइंग XI
Lokesh Kheraलाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 18 Aug 2022 11:23 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

भारत के जिम्बाब्वे दौरे का आगाज आज यानि 18 अगस्त को खेले जाने वाले पहले मैच से होने जा रहा है। टीम इंडिया के कई खिलाड़ी इस सीरीज के जरिए लय हासिल कर एशिया कप 2022 में कदम रखना चाहेंगे। वहीं युवा खिलाड़ियों की नजरें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाने पर होगी। इस सीरीज में सबकी नजरें कप्तान केएल राहुल पर होंगी क्योंकि वह आईपीएल के बाद पहली बार क्रिकेट के मैदान पर दिखेंगे। राहुल के सामने अपनी लय हासिल करने के साथ प्लेइंग इलेवन को चुनने की भी कठिन चुनौती होगी। भारतीय स्क्वॉड को देखकर उम्मीद यह भी लगाई जा रही है कि राहुल ओपनिंग करने की जगह नंबर 4 या 5 पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। आइए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर डालते हैं-

WI vs NZ: वेस्टइंडीज ने किया बड़ा उलटफेर, 8 साल बाद न्यूजीलैंड को वनडे क्रिकेट में चटाई धूल

भारतीय स्क्वॉड को देखें तो मिडिल ऑर्डर में संजू सैमसन, दीपक हुड्डा और राहुल त्रिपाठी ही है जिनके पास इतना अनुभव नहीं है। वहीं ओपनिंग स्लॉट में केएल राहुल के साथ शिखर धवन, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन के विकल्प मौजूद हैं। केएल राहुल को मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने का अनुभव है ऐसे में वह अपना ओपनिंग स्लॉट छोड़ निचले क्रम में बल्लेबाजी करने आ सकते हैं। वहीं पारी का आगाज हम शिखर धवन और शुभमन गिल की जोड़ी को करते हुए देख सकते हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ गिल शानदार टच में दिख रहे थे।

Virat Kohli ODI Debut: विराट कोहली ने 14 साल पहले आज ही के दिन रखा था अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम, जानें कैसा रहा था डेब्यू मैच में प्रदर्शन?

वहीं स्पिनर्स के रूप में हम अक्षर पटेल और कुलदीप यादव की जोड़ी को खेलते हुए देख सकते हैं। वॉशिंगटन सुंदर के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम से जुड़े शाहबाज अहमद को अभी मौका मिलना मुश्किल हैं। बात तेज गेंदबाजों की करें तो दीपक चाहर के साथ शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज को मौका मिल सकता है।

रोहित शर्मा का वनडे क्रिकेट के भविष्य पर आया बड़ा बयान, एक बार फिर भारतीय कप्तान ने जीता दिल!

जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग XI- शिखर धवन, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, केएल राहुल, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें