फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेट10 साल और खेलेंगे विराट, जल्द रिटायरमेंट की खबरें बकवासः शर्मा

10 साल और खेलेंगे विराट, जल्द रिटायरमेंट की खबरें बकवासः शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी पांच मैचों की सीरीज के पहले वनडे के बाद अपने एक बयान से क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी थी। विराट ने कहा था कि उनके करियर के कुछ ही साल बचे...

10 साल और खेलेंगे विराट, जल्द रिटायरमेंट की खबरें बकवासः शर्मा
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 23 Oct 2018 05:15 PM
ऐप पर पढ़ें

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी पांच मैचों की सीरीज के पहले वनडे के बाद अपने एक बयान से क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी थी। विराट ने कहा था कि उनके करियर के कुछ ही साल बचे हैं, जिसके बाद से ऐसी खबरें आना शुरू हो गईं कि विराट जल्द क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। अब उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

राजकुमार शर्मा ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि वो कुछ साल कहना चाहते थे। आप निश्चिंत रहिए, आप आने वाले 10 सालों में उन्हें भारत के लिए खेलते हुए देखेंगे। वो 40 साल की उम्र से पहले संन्यास नहीं लेंगे, उनकी रनों की भूख उससे पहले पूरी नहीं होगी। वो ये नहीं कहना चाहते थे, वो 5-7 साल कहना चाहते थे। वो अगले 10 सालों तक कहीं नहीं जा रहे, उनके साथ कोई चोट की समस्या नहीं है।'

WC 2019: वर्ल्ड कप से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे एबी डीविलियर्स

INDvWI: Vizag ODI से पहले विराट ने बदला अपना लुक, देखें PHOTO

वेस्टइंडीज के खिलाफ गुवाहाटी वनडे में 140 रनों की ताबड़तोड़ पारी के लिए मैन ऑफ द मैच बने विराट ने कहा था, 'इस खेल का मजा लेने के लिए मेरे करियर में कुछ ही साल बचे हैं। देश के लिए खेलना गर्व की बात है। आप किसी भी मैच को हल्के में लेने की गलती नहीं कर सकते हैं।' राजकुमार शर्मा की प्रतिक्रिया के बाद विराट फैन्स ने भी चैन की सांस ली होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें