फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेट रविचंद्रन अश्विन की जादुई गेंद पर विंडीज कप्तान क्रेग ब्रेथवेट के होश उड़े, लौटना पड़ा पवेलियन

रविचंद्रन अश्विन की जादुई गेंद पर विंडीज कप्तान क्रेग ब्रेथवेट के होश उड़े, लौटना पड़ा पवेलियन

विंडीज़ ने दूसरे सत्र में सिर्फ क्रेग ब्रैथवेट का विकेट गंवाया। ब्रैथवेट ने 235 गेंद पर पांच चौकों और एक छक्के की सहायता से 75 रन बनाए। अश्विन ने ब्रैथवेट को बोल्ड कर उनकी मैराथन पारी को समाप्त किया।

 रविचंद्रन अश्विन की जादुई गेंद पर विंडीज कप्तान क्रेग ब्रेथवेट के होश उड़े, लौटना पड़ा पवेलियन
Himanshu Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSun, 23 Jul 2023 02:22 AM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सीरीज की अपनी बेहतरीन गेंद से क्रेग ब्रेथवेट (75 रन) के स्टंप उखाड़ दिये जिससे वेस्टइंडीज की टीम शनिवार को दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन चाय तक तीन विकेट पर 174 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज के कप्तान ब्रेथवेट (235 गेंद) ने एकाग्रता से की गयी बल्लेबाजी से खराब पिच पर भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को हताश किया। लेकिन दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज अश्विन ने जादुई गेंद फेंककर भारतीय खिलाड़ियों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी। यह पिच टेस्ट क्रिकेट के लिए काफी खराब है और अगर आईसीसी इसे औसत से ज्यादा रेटिंग देता है तो यह हैरानी भरा होगा।

अश्विन (30 ओवर में  57 रन देकर एक विकेट) की अंदर की ओर आती खूबसूरत गेंद ने रक्षात्मक बल्लेबाजी कर रहे ब्रेथवेट को फ्रंटफुट उठाने के लिए ललचाया। पर इस गेंद ने तेजी से टर्न लिया और ब्रेथवेट के बल्ले और पैड के बीच से निकलती हुई स्टंप पर टकरा गई।

सुबह एक विकेट पर 86 रन से खेलने उतरी वेस्टइंडीज को यह झटका ऐसे समय में लगा जब ब्रेथवेट और जर्मेन ब्लैकवुड लंच के बाद के सत्र में 21 ओवर में केवल 40 रन ही जोड़ पाये थे। बारिश के कारण पहले सत्र में काफी कम ओवर डाले जा सके। रविंद्र जडेजा (19 रन देकर एक विकेट) के गेंदबाजी आंकड़े से साफ दिखता है कि रक्षात्मक होकर खेलना इतना मुश्किल नहीं था।

मुकेश कुमार ने झटका पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट, विराट कोहली का रिएक्शन हुआ वायरल

सुबह के सत्र में भारत के लिए पदार्पण कर रहे मुकेश कुमार ने अपनी अच्छी गेंदबाजी से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला विकेट हासिल किया। मुकेश ने फुल लेंथ गेंद पर वेस्टइंडीज के लिए पदार्पण कर रहे किर्क मैकेंजी (57 गेंद में 32 रन) को आउट किया। गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारे लेते हुए विकेटकीपर इशान किशन के दस्तानों में चली गयी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें