फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटInd vs WI ODI Series: रविंद्र जडेजा की बैटिंग से इंप्रेस हुए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग ने शार्दुल ठाकुर की बल्लेबाज पर कहा 'वाह'

Ind vs WI ODI Series: रविंद्र जडेजा की बैटिंग से इंप्रेस हुए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग ने शार्दुल ठाकुर की बल्लेबाज पर कहा 'वाह'

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की जमकर तारीफ की है। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच...

Ind vs WI ODI Series: रविंद्र जडेजा की बैटिंग से इंप्रेस हुए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग ने शार्दुल ठाकुर की बल्लेबाज पर कहा 'वाह'
लाइव हिन्दुस्तान टीम,कटकMon, 23 Dec 2019 05:06 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की जमकर तारीफ की है। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच चार विकेट से जीता और सीरीज 2-1 से अपने नाम की। सीरीज के आखिरी मैच में जडेजा ने फिनिशर की भूमिका निभाई और 31 गेंद पर नॉटआउट 39 रनों की पारी खेली। जडेजा ने पहले कप्तान विराट कोहली के साथ और फिर शार्दुल ठाकुर के साथ अहम साझेदारी निभाकर टीम को जीत दिलाई।

गांगुली ने मैच के बाद ट्वीट में लिखा, 'भारतीय टीम के लिए एक और जीत, बधाई हो! दबाव वाले मैच में टीम का शानदार प्रदर्शन। जडेजा का बल्ले से सुधार बहुत अहम है।' सचिन तेंदुलकर ने भी भारत को जीत पर बधाई दी। वहीं वीरेंद्र सहवाग ने भी टीम को बधाई थी। तेंदुलकर ने ट्वीट में लिखा, 'भारत को वनडे सीरीज जीतने पर बधाई हो। पूरी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। लगे रहो लड़कों।' सहवाग ने लिखा, 'रोहित शर्मा के लिए शानदार साल और शानदार सीरीज में जीत। राहुल और विराट ने बीच में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन अंत में रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर वाह! वेस्टइंडीज ने भी अच्छा प्रयास किया।'

विराट कोहली ने इस मैच में 81 गेंद पर 85 रनों की पारी खेली। उनके अलावा रोहित शर्मा ने 63 और लोकेश राहुल ने 77 रन बनाए। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी कर टीम की जीत की नींव रखी। विराट को मैन ऑफ द मैच और रोहित को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें