फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIND vs WI ICC World Cup 2019: धीमी बल्लेबाजी को लेकर धौनी की आलोचना होने पर विराट ने दिया करारा जवाब

IND vs WI ICC World Cup 2019: धीमी बल्लेबाजी को लेकर धौनी की आलोचना होने पर विराट ने दिया करारा जवाब

INDvWI ICC World Cup 2019 India vs West Indies: आईसीसी विश्व कप में गुरुवार (27 जून) को भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 125 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। इस जीत के बाद कप्तान विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धौनी...

IND vs WI ICC World Cup 2019: धीमी बल्लेबाजी को लेकर धौनी की आलोचना होने पर विराट ने दिया करारा जवाब
लाइव हिन्दुस्तान टीम,मैनचेस्टरFri, 28 Jun 2019 03:17 PM
ऐप पर पढ़ें

INDvWI ICC World Cup 2019 India vs West Indies: आईसीसी विश्व कप में गुरुवार (27 जून) को भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 125 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। इस जीत के बाद कप्तान विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धौनी को लेकर आलोचकों की बोलती बंद कर दी। अफगानिस्तान के खिलाफ धौनी ने काफी धीमी बल्लेबाजी की थी और फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ भी उन्होंने शुरू में काफी धीमी बल्लेबाजी की थी, जिसको लेकर वो आलोचकों के निशाने पर थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के बाद विराट ने आलोचकों को करारा जवाब दिया।

विराट से जब धौनी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'धौनी को पता होता है कि वो क्या करना चाहते हैं। जब भी उनका कोई एक दिन खराब जाता है लोग उनको लेकर इधर-उधर की बातें करने लगते हैं। हम हमेशा उनका साथ देते हैं। उन्होंने हमें लिए कई मैच जिताए हैं। धौनी जैसे खिलाड़ियों की बेस्ट बात ये है कि उन्हें पता है कि 15-20 रन कब और कहां से निकालने हैं। उनका अनुभव 10 में से आठ बार हमारे लिए अच्छा साबित हुआ है। कुछ ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो ऐसा क्रिकेट खेलते हैं और अपना गेम प्लान फॉलो करते हैं।'

INDvsWI: विंडीज के खिलाफ बड़ी जीत के बाद कप्तान कोहली ने कही ये बड़ी बात

INDvsWI: कप्तान कोहली का जलवा, विश्व कप में ऐसा करने वाले तीसरे कप्तान

'धौनी को खेल के बारे में सब पता होता है'

विराट ने आगे कहा, 'उन्हें खेल के बारे में सबकुछ पता होता है। हमें हमेशा वो फीडबैक देते हैं। उन्होंने कहा था कि 260 अच्छा स्कोर होगा इस विकेट पर। वो महान खिलाड़ी हैं और हम सब इस बात को जानते हैं। उम्मीद करता हूं कि वो ऐसे ही रहें। पिछले दो मैचों में चीजें वैसी नहीं हुईं जैसी हमने सोची थीं। दोनों मैच हाई स्कोरिंग नहीं रहे, लेकिन हमने जीत दर्ज की। कुछ भी असंभव नहीं है, हमें लगता है कि हम किसी भी परिस्थिति में जीत सकते हैं।'

धौनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 61 गेंद पर नॉटआउट 56 रनों की पारी खेली। भारत ने 50 ओवर में सात विकेट पर 268 रन बनाए जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी पारी 34.2 ओवर में 143 रनों पर सिमट गई। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने चार विकेट झटके। 82 गेंद पर 72 रन बनाने वाले विराट कोहली मैन ऑफ द मैच रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें