Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs WI Head to Head India not lost a test match to West Indies for 21 years Win 8 consecutive series

IND vs WI Head to Head: भारत 21 साल से नहीं हारा कोई टेस्ट मैच, वेस्टइंडीज से लगातार इतनी सीरीज जीती

India vs West Indies Head to Head in Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। चलिए, आपको बताते हैं कि वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड कैसा है?

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 10 July 2023 03:18 PM
share Share
Follow Us on
IND vs WI Head to Head: भारत 21 साल से नहीं हारा कोई टेस्ट मैच, वेस्टइंडीज से लगातार इतनी सीरीज जीती

India vs West Indies Head to Head in Test: भारतीय टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार (12) से दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है। पहले मैच डोमिनिका के विंसडर पार्क स्टेडियम में होगा। भारतीय टीम दौरे की विजयी शुरुआत करने की फिराक में होगी जबकि वेस्टइंडीज लंबे समय से चले आ रहे हार के सिलसिले को तोड़ना चाहेगी। दोनों टीम की टेस्ट में आखिरी भिड़ंत 2019 में हुई थी। भारत ने तब वेस्टइंडीज को उसी के घर में 2-0 से रौंदा था। बता दें कि भारत ने पिछले 21 साल से वेस्टइंडीज के खिलाफ कोई टेस्ट मैच नहीं गंवाया है।

एक समय वेस्टइंडीज की दुनियाभर में तूती बोलती थी लेकिन पिछले काफी वक्त से कैरेबियाई टीम की हालत खस्ता है। वेस्टइंडीज हाल ही में वर्ल्ड कप 2023 के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर सकी। चलिए, आपको बताते हैं कि वेस्टइंडीज के सामने टेस्ट में भारत का रिकॉर्ड कैसा है? भारत और वेस्टइंडीज के दरम्यान अब तक कुल 98 टेस्ट मैच खेले गए हैं। भारत ने इस दौरान 22 और वेस्टइंडीज ने 30 टेस्ट जीते। वहीं, 46 मैच ड्रॉ पर छूटे। भारत ने अपने घर में 13 जबकि वेस्टइंडीज ने 16 मैच जीते। टीम इंडिया कैरेबियाई धरती पर 9 टेस्ट में विजयी रही।

यह भी पढ़ें- टीम इंडिया घर में खेले या बाहर... टेस्ट सीरीज से पहले दिग्गज ब्रायन लारा का बड़ा बयान

हालांकि, पिछले दो दशक में भारत का वेस्टइंडीज के विरुद्ध जबर्दस्त दबदबा देखने को मिला है। वेस्टइंडीज टीम ने भारत से आखिरी बार टेस्ट 2002 में जीता था। वेस्टइंडीज ने तब 155 रन से विजयी परचम फहराया। वेस्टइंडीज ने उस साल पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। दो मैच ड्रॉ रहे। यह सीरीज वेस्टइंडीज में खेली गई थी। भारतीय टीम उसके बाद से वेस्टइंडीज के खिलाफ ना तो कोई टेस्ट मैच और ना ही टेस्ट सीरीज से हारी। भारत ने पिछले 21 सालों में वेस्टइंडीज से लगातार 8 टेस्ट सीरीज जीती हैं।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें