फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटINDvsWI: कीरोन पोलार्ड की कप्तानी को लेकर रोहित शर्मा ने कही ये बड़ी बात

INDvsWI: कीरोन पोलार्ड की कप्तानी को लेकर रोहित शर्मा ने कही ये बड़ी बात

India vs West Indies, 3rd T20I at Mumbai: भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस में लंबे समय से उनके साथी खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड के नेतृत्व में...

INDvsWI: कीरोन पोलार्ड की कप्तानी को लेकर रोहित शर्मा ने कही ये बड़ी बात
एजेंसी,मुंबईTue, 10 Dec 2019 08:18 PM
ऐप पर पढ़ें

India vs West Indies, 3rd T20I at Mumbai: भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस में लंबे समय से उनके साथी खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड के नेतृत्व में सीमित ओवरों में वेस्टइंडीज की टीम में सकारात्मक बदलाव आया है। आईपीएल में पिछले कई वर्षों से पोलार्ड के साथ खेल रहे रोहित ने वेस्टइंडीज के कप्तान को 'चतुर' खिलाड़ी बताया। 

रोहित शर्मा ने यहां तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय की पूर्व संध्या पर मंगलवार को कहा, ''मैं पोलार्ड को काफी अच्छे से जानता हूं। उन्हें खेल की अच्छी समझ है। मुझे पता है कप्तान के तौर पर वह अपनी टीम से क्या उम्मीद करते हैं। उनकी कप्तानी में मैं एक अलग तरह की टीम देख रहा हूं। हां, उनके खिलाफ हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।''

India vs West Indies, 3rd T20: जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलीकास्ट

INDvsWI, 3rd T20I: सीरीज जीतने के लिए कुछ ऐसा होना चाहिए भारत का प्लेइंगXI

भारतीय उपकप्तान ने कहा, ''वह (पोलार्ड) काफी समझदार खिलाड़ी हैं, चतुराई से सोचते हैं और टीम के कप्तान हैं। जब मुंबई (इंडियंस) की बात आती है तो वह हमेशा से नेतृत्व करने वाली इकाई का हिस्सा होते हैं और पिछले साल मेरी गैरमौजूदगी में उन्होंने एक मैच में कप्तानी की थी। मुझे पता है वह कैसे सोचते हैं।''

भारत ने हैदराबाद में खेले गए पहले मैच में शानदार जीत दर्ज की थी। विंडीज ने हालांकि दूसरे मैच में जीत दर्ज कर सीरीज 1-1 से बराबर कर वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले तीसरे मैच को निणार्यक बना दिया है। सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला बुधवार (11 दिसंबर) को खेला जाएगा। इसके साथ ही भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के बारे में नहीं सोच रहे हैं। 

रोहित शर्मा ने कहा, “देखिए, मैं लगातार यह नहीं कह सकता कि हम टी-20 विश्व कप के लिए टीम बना रहे हैं। यह अभी दूर है। हमें इस समय सीरीज जीतने पर ध्यान देना है और यह हमें अच्छी स्थिति में रखेगी और आगे ले जाएगी।”

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें