फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटINDvWI: गावस्कर ने बताया कि पंत और अय्यर को किस ऑर्डर में करनी चाहिए बल्लेबाजी

INDvWI: गावस्कर ने बताया कि पंत और अय्यर को किस ऑर्डर में करनी चाहिए बल्लेबाजी

Ind vs WI 2nd ODI India vs West Indies टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि ऋषभ पंत की तुलना में श्रेयस अय्यर वनडे इंटरनेशनल मैचों में चौथे नंबर के लिए बेहतर ऑप्शन हैं। इसके अलावा...

INDvWI: गावस्कर ने बताया कि पंत और अय्यर को किस ऑर्डर में करनी चाहिए बल्लेबाजी
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 12 Aug 2019 03:49 PM
ऐप पर पढ़ें

Ind vs WI 2nd ODI India vs West Indies टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि ऋषभ पंत की तुलना में श्रेयस अय्यर वनडे इंटरनेशनल मैचों में चौथे नंबर के लिए बेहतर ऑप्शन हैं। इसके अलावा गावस्कर ने ये भी कहा कि अय्यर को मिडिल ऑर्डर में परमानेंट जगह मिलनी चाहिए। एक साल बाद भारतीय टीम में जगह बनाने वाले अय्यर ने रविवार (12 अगस्त) को पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में 68 गेंद में 71 रन की पारी खेली और भारत की 59 रन की जीत में अहम भूमिका निभाई।

अय्यर भारतीय टीम में चौथे स्थान पर बल्लेबाजी करने के दावेदार हैं लेकिन टीम मैनेजमेंट फिलहाल 50 ओवर के फॉरमैट में इस स्थान पर विकेटकीपर बल्लेबाज पंत को मौके दे रहा है। गावस्कर ने कहा, 'मेरे नजरिए से ऋषभ पंत महेंद्र सिंह धौनी की तरह पांचवें या छठे स्थान पर फिनिशर के रूप में बेहतर है क्योंकि यहीं वो अपना स्वाभाविक खेल दिखा सकता हैं।' उन्होंने कहा, 'विराट कोहली, शिखर धवन और रोहित शर्मा अगर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाते हैं और 40-45 ओवर तक बल्लेबाजी करते हैं तो पंत चौथे नंबर पर ठीक हैं, लेकिन अगर 30-35 ओवर तक बल्लेबाजी करनी है तो मुझे लगता है कि श्रेयस अय्यर चौथे और पंत पांचवें स्थान पर होना चाहिए।'

जडेजा के आंख दिखाने के बाद अंपायर को करना पड़ा वाइड गेंद का इशारा- देखें वीडियो

Ind vs WI 2nd ODI: भुवनेश्वर कुमार ने बताया क्यों विराट के लिए ये सेंचुरी बहुत जरूरी थी

'अय्यर ने मौके का फायदा उठाया है'

टी20 सीरीज में प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में नाकाम रहे अय्यर ने कप्तान विराट कोहली (120) के साथ 125 रन की साझेदारी भी की जिससे भारत ने सात विकेट पर 279 रन बनाए। अय्यर की तारीफ करते हुए गावस्कर ने कहा, 'उन्होंने मौके का फायदा उठाया। वो पांचवें नंबर पर उतरे। उनके पास काफी ओवर थे और कप्तान विराट कोहली उनके साथ खेल रहे थे। इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता क्योंकि कप्तान आपके ऊपर से दबाव कम करता है।'

'वनडे में ज्यादा से ज्यादा मौका मिलना चाहिए अय्यर को'

उन्होंने कहा, 'क्रिकेट में सीखने की सर्वश्रेष्ठ जगह गेंदबाजी छोर है। विराट कोहली जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो श्रेयस अय्यर यही कर रहे थे।' दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अय्यर इंडियन प्रीमियर लीग में अच्छी फॉर्म में थे लेकिन उन्हें विश्व कप टीम में जगह नहीं मिली। गावस्कर का हालांकि मानना है कि इस युवा को अब एकदिवसीय क्रिकेट में अधिक मौके मिलने चाहिए। गावस्कर ने कहा, 'मुझे लगता है कि अगर इससे उसे भारतीय मध्यक्रम में अधिक स्थायी जगह बनाने में मदद नहीं मिलेगी तो पता नहीं कि किससे मिलेगी।'

उन्होंने कहा, 'इससे पहले खेले पांच मैचों में उसने दो अर्धशतक जड़े और 88 रन का सर्वाधिक स्कोर बनाया। उसने कुछ भी ऐसा गलत नहीं किया कि उसे विश्व कप टीम में जगह नहीं मिले लेकिन ये अतीत की बात है।' गावस्कर ने कहा, 'अब उन्होंने वापसी की है और पहले ही मौके में 71 रन बनाए। इसलिए मुझे लगता है कि उन्हें अधिक मौके मिलने चाहिए।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें