फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटINDvsWI, 1st T20I: विराट कोहली-केएल राहुल के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से दी मात

INDvsWI, 1st T20I: विराट कोहली-केएल राहुल के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से दी मात

India vs West Indies, 1st T20 at Hyderabad: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में विराट कोहली के नाबाद 94 और...

INDvsWI, 1st T20I: विराट कोहली-केएल राहुल के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से दी मात
लाइव हिन्दुस्तान टीम,हैदराबादFri, 06 Dec 2019 10:35 PM
ऐप पर पढ़ें

India vs West Indies, 1st T20 at Hyderabad: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में विराट कोहली के नाबाद 94 और केएल राहुल की 62 रनों की ताबड़तोड़ पारी के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज को पहले टी-20 में 6 विकेट से मात दी। इसी के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। शिमरोन हेटमायर (56) के बेहतरीन अर्धशतक, ओपनर एविन लुईस की 40 और कप्तान कीरोन पोलार्ड की 37 रन की आतिशी पारियों से वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ 20 ओवर में पांच विकेट पर 207 रन का मजबूत स्कोर बनाया। वेस्टइंडीज ने भारत को जीत के लिए 208 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे मेहमान टीम ने 18.4 ओवर में चार विकेट पर 209 रन बनाकर हासिल कर लिया। इसी साल अगस्त में भारत ने वेस्टइंडीज का दौरा किया था। इस दौरे पर भारत ने 3-0 से वन डे, 2-0 से टी-20 और 2-0 से टेस्ट सीरीज जीती थी।

India vs West Indies SCORECARD देखने के लिए यहां क्लिक करें

INDIA vs WEST INDIES UPDATES

10.25 PM: विराट कोहली ने 18.4 ओवर विलियम्स की गेंद पर छक्का जड़ा। इसी के साथ भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 209 रन हो गया। भारत ने 6 विकेट से इस मैच को जीत लिया। 

10.22 PM: विराट कोहली ने छक्के के साथ भारत का स्कोर 200 के पार पहुंचाया।

10.20 PM: भारत को 17.6 ओवर में चौथा झटका लगा। कीरोन पोलार्ड की गेंद पर श्रेयस अय्यर उन्हीं के हाथों कैच आउट हुए। अय्यर 6 गेंदों में 34 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। नए बल्लेबाज शिवम दुबे आए हैं। 

10.15 PM: भारत का स्कोर 17 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 182 रन है। विराट कोहली 70 और श्रेयस अय्यर 3 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत को जीत के लिए 18 गेंदों में 26 रनों की जरूरत है।

10.10 PM: भारत को 16.2 ओवर में तीसरा झटका लगा। शेल्डल कॉट्रेल की गेंद पर जेसन होल्डर ने ऋषभ पंत का कैच लपका। पंत 9 गेंदों में 2 छक्कों के साथ 18 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। नए बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आए हैं। 

10.05 PM: भारत का स्कोर 16 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 174 रन है। ऋषभ पंत 16 और विराट कोहली 68 रन बनाकर खेल रहे हैं।

9.55 PM:  विराट कोहली ने जेसन होल्डर की गेंद पर छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। विराट कोहली ने 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।

9.52 PM: भारत का स्कोर 14 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 139 रन है। ऋषभ पंत 6 और विराट कोहली 44 रन बनाकर खेल रहे हैं।

9.50 PM: भारत को 13.3 ओवर में दूसरा झटका लगा। खेरी पियरे की गेंद पर कीरोन पोलार्ड ने केएल राहुल का कैच लपका। शानदार बल्लेबाजी कर रहे राहुल 40 गेंदों में 5 चौकों और 4 छक्कों के साथ 62 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुए। नए बल्लेबाज ऋषभ पंत आए हैं। 

9.45 PM: केएल राहुल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। राहुल ने 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।

9.35 PM: केएल राहुल के बाद अब विराट कोहली भी आक्रामक अंदाज में खेल रहे हैं। 12 ओवर में भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 110 रन है। विराट कोहली 37 और केएल राहुल 48 रन बनाकर खेल रहे हैं।

9.30 PM: 10 ओवर में भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 89 रन है। विराट कोहली 20 और केएल राहुल 46 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

9.20 PM : भारत का स्कोर 8 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 76 रन है। विराट कोहली 16 और केएल राहुल 38 रन बनाकर खेल रहे हैं। राहुल बल्लेबाजी विस्फोटक अंदाज में कर रहे हैं। 

9.15 PM: केएल राहुल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर भारत का स्कोर 6 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन है। विराट कोहली 3 और केएल राहुल 31 रन बनाकर खेल रहे हैं। केएल राहुल के टी-20 में एक हजार रन भी पूरे हो गए हैं

9.05 PM: भारत का स्कोर 4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 33 रन है। केएल राहुल 13 गेंदों पर 17 और विराट कोहली 1 गेंद पर 0 रन बनाकर खेल रहे हैं।

9.00 PM: भारत को 3.2 ओवर में पहला झटका लगा। खेरी पियरे की गेंद पर शिमरोन हेटमायर ने रोहित शर्मा का कैच लपका। रोहित शर्मा 10 गेंदों में 2 चौके के साथ 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। नए बल्लेबाज कप्तान विराट कोहली आए हैं। 

8.55 PM: केएल राहुल आक्रामक रुख अपना रहे हैं। दूसरे ओवर में उन्होंने 3 चौके जड़े। 2 ओवर में भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 17 रन है। राहुल 8 गेंदों में 14 और रोहित 4 गेंदों में 3 रन बनाकर खेल रहे हैं।

8.50 PM: भारत का स्कोर 1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 4 रन है। राहुल 1 और रोहित 3 रन बनाकर खेल रहे हैं।

8.45PM: इनिंग ब्रेक के बाद खेल शुरू हो गया है। भारत की तरफ से केएल राहुल और रोहित शर्मा भारतीय भारतीय पारी का आगाज कर रहे हें।

8.35 PM: वेस्टइंडीज का स्कोर 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 207 रन है। विंडीज ने भारत को जीत के लिए 208 रनों का लक्ष्य दिया है। 

8.20 PM:  वेस्टइंडीज का स्कोर 18 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 178 रन है।

8.18 PM: युजवेंद्र चहल ने भारत को 5वीं सफलता दिलाई। चहल ने पोलार्ड को बोल्ड किया। पोलार्ड 19 गेंदों में 1 चौके और 4 छक्कों के साथ 37 रन बनाकर पवेलियन लौटे। नए बल्लेबाज दिनेश रामदीन आए हैं। 

8.15 PM:  चहल ने 17.1 ओवर में भारत को चौथी सफलता दिलाई। रोहित शर्मा ने चहल की गेंद पर शिमरोन हेटमायर का कैच लपका। हेटमायर 41 गेंदों में 2 चौकों और 4 छक्कों के साथ 56 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। नए बल्लेबाज जेसन होल्डर आए हैं। 

8.12 PM: वाशिंगटन सुंदर ने एक बार फिर से कैच ड्रॉप किया। सुंदर ने खतरनाक खेल रहे हेटमायर का कैच ड्रॉप किया।  

8.10 PM: वेस्टइंडीज का स्कोर 16 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 155 रन है। शिमरोन हेटमायर 54 और कीरोन पोलार्ड 22 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

8.08 PM: शिमरोन हेटमायर का अर्धशतक पूरा हो गया है। हेटमायर ने युजवेंद्र चहल की गेंद पर छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। यह हेटमायर का पहला टी-20 अर्धशतक है।

8.05 PM: वेस्टइंडीज के बल्लेबाज अगस्त की हार का बदला लेने के इरादे से मैदान में उतरे हैं। चौके-छक्कों की बरसात करते हुए विंडीज के बल्लेबाजों ने 14 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिए हैं। शिमरोन हेटमायर 42 और कीरोन पोलार्ड 20 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

7.55 PM: वेस्टइंडीज का स्कोर 12 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 120 रन है। शिमरोन हेटमायर 24 गेंदों में 30 और कीरोन पोलार्ड 4 गेंदों में 12 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

7.47 PM: बर्थडे ब्वॉय रवींद्र जडेजा ने भारत को तीसरी सफलता दिलाई। जडेजा की गेंद पर ऋषभ पंत ने ब्रेंडन किंग को स्टंप आउट किया। किंग 23 गेंदों में 3 चौकों और 1 छक्के के साथ 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे। नए बल्लेबाज कप्तान कीरोन पोलार्ड आए हैं। 

7.45 PM: 10 ओवर में वेस्टइंडीज के 100 रन पूरे हो गए हैं। विंडीज का स्कोर 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 101 रन है। ब्रेंडन किंग 31 और शिमरोन हेटमायर 23 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

7.40 PM: वेस्टइंडीज की टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 8 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 82 रन बना लिए हैं। शिमरोन हेटमायर 6 और ब्रेंडन किंग 29 रन बनाकर खेल रहे हैं।

7.35 PM: वेस्टइंडीज के बल्लेबाज आक्रामक अंदाज में खेल रहे हैं। भारत को विकेट निकालने के साथ-साथ विंडीज की रनगति पर भी लगाम लगानी होगी।

7.30 PM: वेस्टइंडीज का स्कोर 6 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 66 रन है। ब्रेंडन किंग 19 और शिमरोन हेटमायर 2 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

7.25 PM: वाशिंगटन सुंदर ने 5.4 ओवर में भारत को दूसरी सफलता दिलाई। शानदार खेल रहे एविन लुईस सुंदर की बॉल पर एलबीडब्ल्यू होकर पवेलियन लौटे। लुईस ने 17 गेंदों पर 3 चौकों और 4 छक्कों के साथ 40 रन की पारी खेली। नए बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर आए हैं। 

7.20 PM: वेस्टइंडीज का स्कोर 4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 46 रन है। ब्रेंडन किंग 10 गेंदों में 17 और एविन लुईस 10 गेंदों में 24 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

7.15 PM: एविन लुईस और ब्रेडन किंग दोनों ही बल्लेबाज विस्फोटक अंदाज में खेल रहे हैं।

7.10 PM: वेस्टइंडीज का स्कोर 2 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 21 रन है। ब्रेंडन किंग 6 और एविन लुईस 12 रन बनाकर खेल रहे हैं।

7.05 PM: दीपक चाहर ने 1.2 में भारत को पहली सफलता दिलाई। दीपक की गेंद पर रोहित शर्मा ने लेंडल सिमंस का कैच लपका। सिमंस 4 गेंदों में 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे। नए बल्लेबाज ब्रेंडन किंग आए हैं।  

7.04 PM:  वाशिंगटन सुंदर का पहला ओवर महंगा साबित हुआ। सुंदर के इस ओवर में 13 रन आए। एविन लुईस ने 11 और लेंडल सिमंस ने 2 रन बनाए।

7.00 PM: खेल शुरू हो गया है। एविन लुईस और लेंडल सिमंस ने वेस्टइंडीज की तरफ से बल्लेबाजी का आगाज किया। भारत की तरफ से वाशिंगटन सुंदर ने गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत की।

6.40 PM: भारत की प्लेइंगXI: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल। 

6.42 PM: मनीष पांडे, संजू सैमसन, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है। 

6.35 PM:  वेस्टइंडीज की प्लेइंगXI: एविन लुईस, लेंडल सिमंस, ब्रेंडन किंग, शिमरोन हेटमायर, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, खेरी पियरे, केसिरक विलियम्स, शेल्डन कॉट्रेल, हेडन वॉल्श जू।

6.30 PM: भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। विराट कोहली ने टॉस जीतने के बाद कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे। यहां 45 मिनट से लेकर एक घंटे तक ओस रहेगी। इस विकेट पर बैटिंग करना अच्छा है। तब बल्लेबाजी और भी शानदार हो जाती है, जब बॉल बेहतर आए। सच कहूं तो हमारे लिए चेज करना बेहतर है। मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार की टीम में वापसी हुई है। भुवनेश्वर कुमार का इस ग्राउंड पर शानदार रिकॉर्ड है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें