IND vs SL: सुबह हुई टीम में एंट्री, रात में टीम इंडिया पर कहर बनकर बरसा...श्रीलंका के गुमनाम खिलाड़ी ने लूटी महफिल
श्रीलंका के 34 साल के स्पिनर जेफरी वेंडरसे ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में महफिल लूटी। वह 6 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच बनें। उनकी एंट्री सुबह ही टीम में चोटिल वानिंदु हसरंगा की जगह हुई थी।
इंडिया वर्सेस श्रीलंका तीन मैच की वनडे सीरीज का दूसरा मैच कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को मेजबानों ने 32 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। इस मैच में श्रीलंकाई टीम के जीत के हीरो जेफ्री वेंडरसे रहे जो मैच के एक दिन पहले तक स्क्वॉड का हिस्सा तक नहीं थे। जी हां, जेफ्री वेंडरसे की श्रीलंकाई टीम में एंट्री मैच के दिन ही हुई थी। सुबह वह टीम में आए और रात में भारतीय बल्लेबाजों पर कहर बनकर बरसे। जेफरी वेंडरसे ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में 6 विकेट चटकाकर श्रीलंका की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने इस उम्दा प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।
वानिंदु हसरंगा की जगह जेफ्री वेंडरसे की हुई थी टीम में एंट्री
34 वर्षीय जेफ्री वेंडरसे को श्रीलंकाई स्क्वॉड में जगह चोटिल वानिंदु हसरंगा की जगह मिली थी। श्रीलंकाई क्रिकेट ने रविवार 4 अगस्त को ही वानिंदु हसरंगा के सीरीज से बाहर होने का ऐलान किया था। बोर्ड ने अपने अधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर बताया था, 'वानिंदु हसरंगा वनडे सीरीज के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं, क्योंकि खिलाड़ी को बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई है। पहले वनडे के दौरान अपने 10वें ओवर की आखिरी गेंद फेंकते समय उन्हें बाएं हैमस्ट्रिंग में दर्द महसूस हुआ। इसके बाद खिलाड़ी पर किए गए एमआरआई से चोट की पुष्टि हुई। हसरंगा की जगह जेफरी वेंडरसे को टीम में शामिल किया गया है।'
कौन हैं जेफरी वेंडरसे
साल 2015 में श्रीलंका के लिए डेब्यू करने वाले जेफरी वेंडरसे ने 1 टेस्ट, 22 वनडे और 14 टी20 मुकाबले खेले हैं। भारत के खिलाफ 4 अगस्त को मुकाबला खेलने से पहले उन्होंने आखिरी वनडे साल की शुरुआत में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। उनका वनडे डेब्यू 2015 में हुआ था, मगर शुरुआती करियर में निरंतरता से विकेट ना चटकाने के चलते वह कभी टीम के रेगुलर खिलाड़ी नहीं बन पाएं। जेफरी वेंडरसे ने श्रीलंका के लिए 2015 में 2, 2016 में 3, 2017 में 6 और 2019 में 1 वनडे मैच खेला था। इसके बाद 2022 में उनकी टीम में वापसी हुई जहां उन्हें सबसे अधिक 7 मुकाबले खेलने को मिले।
जेफरी वेंडरसे श्रीलंका के लिए वनडे क्रिकेट में 33, टेस्ट में 2 और टी20 में 7 विकेट चटका चुके हैं। भारत के खिलाफ उनका यह करियर बेस्ट परफॉर्मेंस था।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।