फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIND vs SL : भारत 10वीं बार एशिया कप फाइनल में पहुंचा, 24 घंटे के अंदर पाकिस्तान और फिर श्रीलंका को धोया

IND vs SL : भारत 10वीं बार एशिया कप फाइनल में पहुंचा, 24 घंटे के अंदर पाकिस्तान और फिर श्रीलंका को धोया

टीम इंडिया ने एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में 10वीं बार फाइनल में जगह बनाई है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने मंगलवार को एशिया कप 2023 के सुपर 4 चरण में श्रीलंका को 41 रन से हराया।

IND vs SL : भारत 10वीं बार एशिया कप फाइनल में पहुंचा, 24 घंटे के अंदर पाकिस्तान और फिर श्रीलंका को धोया
Himanshu Singhलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 12 Sep 2023 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले में श्रीलंका को 41 रन से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने 24 घंटे के अंदर पाकिस्तान और श्रीलंका को हराकर 10वीं बार एशिया कप फाइनल में जगह बनाई है। सुपर फोर चरण में भारत ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन बनाने के बाद श्रीलंका की पारी को 41.3 ओवर में 172 रन पर समेट दिया। भारत के लिए कुलदीप यादव ने 43 रन देकर चार विकेट लिए। श्रीलंका के लिए दुनिथ वेलालगे ने नाबाद 42, जबकि धनंजय डिसिल्वा ने 41 रन बनाए। इसके साथ ही एकदिवसीय में श्रीलंका को लगातार 13 जीत के बाद हार का स्वाद चखना पड़ा। कुलदीप ने 9.3 ओवर में 43 रन देकर चार विकेट लिए, जबकि रविंद्र जडेजा ने 10 ओवर में 33 रन पर दो विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह ने दो तो वही मोहम्मद सिराज और हार्दिक पंड्या को एक-एक सफलता मिली।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवर में 213 रन बनाए, जिसके जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 41.3 ओवर के खेल में 172 रन बना कर पवेलियन लौट गई। भारत की इस जीत में गेंदबाजों के साथ साथ क्षेत्ररक्षण का भी योगदान अहम रहा। पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले कुलदीप यादव ने श्रीलंका के खिलाफ भी शानदार गेंदबाजी का मुजाहिरा किया और 43 रन देकर चार विकेट लिए, वहीं बल्लेबाजी में विफल रहे रविन्द्र जडेजा ने कप्तान दसून शानका (9) के अलावा धनंजय डिसिल्वा (41) का विकेट लेकर दुनिथ वेल्लालगे (41) के साथ पनप रही खतरनाक साझीदारी को तोड़ा जो अंतत: भारत की जीत का कारक बनी। 

हार्दिक पांड्या ने बीच के ओवरों में अपनी भूमिका का बखूबी निभाया। उन्होने कंजूसी भरी गेंदबाजी करते हुए महीश थीक्षणा (2) का विकेट चटकाया जिनका शानदार कैच मिड आन पर स्थानापन्न खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने डाइव लगाते हुए लिया। इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने पथुम निसंका (6) और कुसल मेंडिस (15) का विकेट चटका कर भारत की उम्मीदों को पंख लगाए। दिमुथ करुणारत्ने (2) को मोहम्मद सिराज ने शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कर निपटाया।

IND vs SL : बॉलिंग के दौरान जसप्रीत बुमराह का टखना मुड़ा, थम गई थी करोंड़ों फैंस की सांसें

भारत की जीत के बावजूद श्रीलंका के हरफनमौला दुनिथ वेल्लालगे पूरे मैच में आकर्षण का केंद्र बने। बीस वर्षीय युवा वेल्लालगे ने न सिर्फ पांच अहम विकेट चटका कर भारत की पारी को कम स्कोर पर सीमित करने में महती भूमिका निभाई, बल्कि बाद में बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद 42 रन बनाए। उन्हे प्लेयर आफ द मैच घोषित किया गया। इससे पहले दुनिथ वेल्लालगे (40 रन पर पांच विकेट) और चरिथ असलंका (18 रन पर चार विकेट) की घातक फिरकी गेंदबाजी के बीच कप्तान रोहित शर्मा (53),इशान किशन (33) और के एल राहुल (39) की उपयोगी पारियों की मदद से भारत ने 49.1 ओवर के खेल में 213 रन बनाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें