सूर्यकुमार यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस की 4 धांसू बातें, हार्दिक के रोल से लेकर रियान को रखने पर दिया बेबाक जवाब
Suryakumar Yadav Press Conference: कप्तान सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका टी20 सीरीज शुरू होने से पहले कई सवालों के खुलकर जवाब दिए। चलिए, आपको सूर्या की प्रेस कॉन्फ्रेंस की 4 धांसू बातें बताते हैं।
इंडिया वर्सेस श्रीलंका तीन मैचों की टी20 सीरीज शनिवार से शुरू होने जा रही है। सभी मैच पल्लेकेले स्टेडियम में खेले जाएंगे। रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल से रिटायर होने के बाद सूर्यकुमार यादव को भारतीय टी20 टीम की कमान मिली है। उन्होंने कप्तानी की रेस में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को पछाड़ा। कप्तान सूर्यकुमार ने सीरीज के आगाज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई सवालों के बेबाक जवाब दिए। चलिए, आपको सूर्या की प्रेस कॉन्फ्रेंस की 4 धांसू बातें बताते हैं।
क्या होगा हार्दिक पांड्या का रोल?
हार्दिक को भले ही कप्तानी नहीं मिली लेकिन सूर्या ने कहा कि वह भारत के लिए बेहद अहम खिलाड़ी हैं। उन्होंने साथ ही उम्मीद जताई की हार्दिक टी20 वर्ल्ड कप 2024 वाली शानदार फॉर्म बरकरार रखने में कामयाब रहेंगे। कप्तान ने कहा, ''हार्दिक का रोल हमेशा सेम रहा है और आगे भी ऐसा ही रहेगा। वह टीम में बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। जिस तरह से उन्होंने वर्ल्ड कप में प्रदर्शन किया, उम्मीद है कि वह उसी तरह से आगे भी प्रदर्शन करेंगे।"
रियान पराग पर क्यों भरोसा कायम?
रियान पराग ने जिम्बाब्वे दौरे पर इंटरनेशनल डेब्यू किया लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। हालांकि, पराग को श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में चुना गया है। सूर्या ने कहा, ''मैं रियान को हाइली रेट करता हूं। मैं उससे आईपीएल से पहले एनसीए में मिला था, जब हम दोनों अपने रिहैब कर रहे थे। उसमें एक्स फैक्टर है और उसे सबकुछ एक तरफ रखकर उसी पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है। आईपीएल 2024 में वह पिछले 3-4 सीजन से बिलकुल अलग खिलाड़ी था। मैं उसके लिए बहुत खुश हूं। उन्होंने आगे कहा, 'उसने पिछले कुछ वर्षों में घरेलू क्रिकेट में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उससे अच्छा बेस तैयार हुआ। मुझे बहुत खुशी है कि वह टीम के साथ है।"
रोहित, कोहली और जडेजा की कमी
टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। तीन धाकड़ खिलाड़ियों की कमी कैसे पूरी होगी? यह भारतीय टीम के लिए थोड़ी चिंता का विषय है। 33 वर्षीय सूर्या ने कहा, ''तीन खिलाड़ी रिटायर हो चुके हैं और उनकी जगह भरना मुश्किल होगा। हालांकि, जो नए खिलाड़ी आए हैं, उन्होंने खूब अभ्यास किया है और खेला है। वे पहले ही फ्रेंचाइजी क्रिकेट में और भारत के लिए खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं। इसलिए मुझे उन तीनों पर पूरा भरोसा है, जो उनकी जगह पर आए हैं। वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे।" रियान के अलावा यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और रिंकू सिंह श्रीलंका टी20 सीरीज में धमाल मचाने की फिराक में होंगे।
गंभीर के साथ सूर्या का स्पेशल बॉन्ड
श्रीलंका सीरीज के साथ नए हेड कोच गौतम गंभीर के कार्यकाल की शुरुआत होने जा रही है। गंभीर और सूर्यकुमार कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) में साथ खेल चुके हैं। दोनों की बॉन्डिंग अच्छी है। सूर्या ने कहा, ''हमारा बॉन्ड हमेशा स्पेशल रहा है। वह मेरी बॉडी लैंग्वेज जानते हैं। जब मैं उसकी बॉडी लैंग्वेज देखता हूं तो मुझे पता चल जाता है कि वह मुझसे क्या कहना चाहते हैं। और मैं उनसे क्या कहना चाहता हूं। मैं अपने आगे के सफर के लिए बहुत उत्साहित हूं।''
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।