Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs SL Suryakumar Yadav After Team India first win against Sri Lanka said We were fortunate that there was no dew

श्रीलंका के खिलाफ पहली जीत के बाद बोले कप्तान सूर्यकुमार यादव, हम भाग्यशाली रहे कि...

India vs Sri Lanka 1st T20I: श्रीलंका ने भारत द्वारा बनाये गये 214 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दो विकेट पर 149 रन बना लिये थे। लेकिन फिर 21 रन पर आठ विकेट गंवाकर 43 रन से मैच हार गई।

श्रीलंका के खिलाफ पहली जीत के बाद बोले कप्तान सूर्यकुमार यादव, हम भाग्यशाली रहे कि...
Lokesh Khera एजेंसी, भाषा, पल्लेकेलेSun, 28 July 2024 12:20 AM
हमें फॉलो करें

भारत के नए टी20 कप्तान के तौर पर अपने सफर की जीत से शुरुआत करने वाले सूर्यकुमार यादव ने शनिवार को कहा कि भले ही श्रीलंका ने अच्छी शुरूआत की लेकिन उन्हें शुरू से लग रहा था कि मेजबान टीम के खिलाफ मैच में वह दबदबा बनाये थे क्योंकि उनके गेंदबाजों के लिए मुश्किल पैदा करने वाली ओस नहीं पड़ रही थी। श्रीलंका ने भारत द्वारा बनाये गये 214 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दो विकेट पर 149 रन बना लिये थे। लेकिन फिर 21 रन पर आठ विकेट गंवाकर 43 रन से मैच हार गई।

सूर्यकुमार 26 गेंद में 58 रन बनाकर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे। उन्होंने कहा, ‘‘हम भाग्यशाली रहे कि ओस नहीं थी।’’

उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी करने के लिए श्रीलंकाई टीम की प्रशंसा की। लेकिन कहा कि उन्हें पता था कि मैच आगे बढ़ेगा तो पिच भी धीमी होती जाएगी।

सूर्यकुमार ने कहा, ‘‘उन्होंने पहली गेंद से ही अच्छा क्रिकेट खेला। वे लय बनाये थे। इसलिये श्रेय उन्हें जाता है। हम जानते हैं कि रात में विकेट कैसा रहता है। जिस तरह से हमने वर्ल्ड कप में खेला, उससे हमें याद आया कि खेल अभी बहुत दूर है। (बाएं-दाएं संयोजन को जारी रखना है?) जो भी टीम के लिए काम करेगा, हम फैसला लेंगे।’’

वहीं श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असालंका ने कहा, ‘‘हमने पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी नहीं की। लेकिन अंतिम हिस्से में हमने मजबूती से वापसी की। हमें लगा कि वे 240 रन तक पहुंच सकते हैं, लेकिन हमने अच्छा प्रदर्शन किया।’’

पर 170 रन पर पूरी टीम के आउट होने पर श्रीलंकाई कप्तान ने निराशा जाहिर की। उन्होंने कहा, ‘‘मिडिल ऑर्डर की बल्लेबाजी से थोड़ा निराश हूं, हम बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे।’’

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें