मैदानकर्मी की इस हरकत से विराट कोहली डरे, उछलकर बाउंड्री के पार भागे, वीडियो हो रहा वायरल
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान काफी एक्टिव नजर आए, हालांकि वह मैच का हिस्सा नहीं थे लेकिन मैच में वह खिलाड़ियों के ब्रेक के दौरान ड्रिंक्स देते हुए नजर आए।
भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार (17 सितंबर) को खेला जाएगा। इसके लिए भारतीय टीम तैयारी में लगी हुई है। शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ भारत को हार मिली है, हालांकि टीम ने इस मैच के लिए कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया था। विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव इस मैच में खेलने के लिए नहीं उतरे थे। हालांकि मैच के दौरान विराट कोहली फील्डिंग करते हुए नजर आए।
मैच के दौरान विराट कोहली ब्रेक के दौरान खिलाड़ियों के लिए ड्रिक्स लेकर भी आए थे। इस बीच भारत बनाम बांग्लादेश के मैच के बाद सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जोकि एडिट किया हुआ। इस वीडियो में विराट कोहली बाउंड्री लाइन के पास खड़े नजर आ रहे हैं और वीडियो में दिखा कि वह अचानक चौंक गए। दरअसल उनका ध्यान डगआउट की तरफ था और जैसे ही उनके करीब एक मैदानकर्मी कवर को ढकने में मदद करने वाली गाड़ी के साथ आया तो वह डर गए।
वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप 2023 जीतना भारत के लिए क्यों है अहम, शुभमन गिल ने बताया
भारत को इस मैच में छह रन से हार का सामना करना पड़ा। अब टीम रविवार को श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप फाइनल खेलेगी। भारतीय बल्लेबाज एशिया कप सुपर फोर मैच में धीमी पिच पर बांग्लादेश के स्पिनरों के खिलाफ जूझते नजर आए। बांग्लादेश ने अपने स्पिनरों और कप्तान शाकिब अल हसन के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत भारत को जीत के लिए 266 रन का लक्ष्य देकर उसे 49.5 ओवर में 259 रन पर समेट दिया।
