Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs SL Rahul Dravid special message made Gautam Gambhir emotional head coach gave some special tips

IND vs SL: राहुल द्रविड़ के खास मैसेज ने गौतम गंभीर को कर दिया इमोशनल, दिए हेड कोचिंग के कुछ टिप्स

राहुल द्रविड़ ने श्रीलंका दौरे का आगाज होने से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के लिए एक खास वॉइस नोट भेजा, जिसे सुनने के बाद गंभीर इमोशनल हो गए। बीसीसीआई ने इसका वीडियो शेयर किया है।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 27 July 2024 06:43 AM
share Share

टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे का आगाज तीन मैच की टी20 सीरीज के साथ होने जा रहा है। इस सीरीज से गौतम गंभीर टीम इंडिया के साथ अपनी नई पारी बतौर हेड कोच भी शुरू करने वाले हैं। अपना कार्यकाल शुरू करने से पहले गौतम गंभीर को टी20 वर्ल्ड कप विजेता कोच राहुल द्रविड़ से एक खास मैसेज मिला, जिसने उन्हें इमोशनल कर दिया। बीसीसीआई ने इस घटना का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है। फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।

राहुल द्रविड़ ने श्रीलंका दौरे के शुरू होने से पहले गौतम गंभीर को एक वॉइस नोट भेजा। राहुल द्रविड़ ने सबसे पहले गौतम गंभीर को बधाई देते हुए कहा, "मैं आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं गौतम। मुझे यकीन है कि आप भारतीय टीम को और भी अधिक ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। आपके साथी खिलाड़ी के रूप में, मैंने आपको मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ देते हुए देखा है। आपके बल्लेबाजी साथी और साथी क्षेत्ररक्षक के रूप में, मैंने आपकी दृढ़ता और हार न मानने की आदत देखी है। कई आईपीएल सीजन में, मैंने आपकी जीत की इच्छा, युवा खिलाड़ियों की सहायता और मैदान पर अपनी टीम से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाने की आपकी इच्छा देखी है। मैं जानता हूं कि आप भारतीय क्रिकेट के प्रति कितने समर्पित और भावुक हैं और मुझे यकीन है कि आप इन सभी गुणों को नई नौकरी में भी लाएंगे।"

द्रविड़ ने गंभीर को टिप्स देते हुए कहा, "जैसा कि आप जानते हैं, अपेक्षाएं बहुत अधिक होंगी और परीक्षा भी कड़ी होगी। मुझे यह भी उम्मीद है कि आपको हर टीम में पूरी तरह से फिट खिलाड़ी मिलेंगे। इसके लिए आपको शुभकामनाएं। मैं आपको थोड़ी-बहुत शुभकामनाएं भी देता हूं, क्योंकि आप जानते हैं कि हम सभी कोचों को हमें वास्तविकता से थोड़ा ज्यादा समझदार और होशियार दिखाने की जरूरत है।"

 

राहुल द्रविड़ के इस वॉइस नोट को सुनने के बाद गौतम गंभीर थोड़ा इमोशनल नजर आए। गंभीर ने कहा, "मुझे लगता है कि द्रविड़ से सीखने के लिए बहुत कुछ है, सिर्फ मेरे लिए ही नहीं बल्कि अगली पीढ़ी और मौजूदा पीढ़ी के लिए भी। भारतीय क्रिकेट महत्वपूर्ण है, न कि मैं, न ही कोई व्यक्ति। मैं बहुत भावुक नहीं होता, लेकिन मुझे लगता है कि इस संदेश ने मुझे वास्तव में बहुत भावुक कर दिया है। उम्मीद है कि मैं यह पूरी ईमानदारी, पारदर्शिता के साथ कर पाउंगा।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें