Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs SL ODI Series Rohit Sharma and company arrived for practice had to return back VIDEO

IND vs SL ODI Series: प्रैक्टिस के लिए पहुंची रोहित शर्मा एंड कंपनी, उल्टे पांव लौटना पड़ा वापस- VIDEO

इंडिया vs श्रीलंका तीन मैचों की वनडे सीरीज 2 अगस्त से कोलंबो में खेली जानी है। कप्तान रोहित शर्मा समेत वनडे सीरीज में हिस्सा लेने वाले वो सभी खिलाड़ी कोलंबो पहुंच गए हैं, जो T20 सीरीज नहीं खेल रहे।

IND vs SL ODI Series: प्रैक्टिस के लिए पहुंची रोहित शर्मा एंड कंपनी, उल्टे पांव लौटना पड़ा वापस- VIDEO
Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 29 July 2024 11:22 AM
हमें फॉलो करें

टीम इंडिया को 2 से 7 अगस्त के बीच श्रीलंका में तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है। टीम इंडिया फिलहाल श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेल रही है, जिसमें वो 2-0 से अजेय बढ़त भी बना चुकी है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, कुलदीप यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और हर्षित राणा कोलंबो पहुंच चुके हैं। रोहित और विराट टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं, जबकि बाकी खिलाड़ी टी20 स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं। वनडे सीरीज के लिए स्क्वॉड में काफी खिलाड़ी वही हैं, जो टी20 इंटरनेशनल सीरीज का भी हिस्सा हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद रोहित और विराट ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था, ऐसे में दोनों टी20 वर्ल्ड कप के बाद छोटे से ब्रेक से वापस लौटे हैं। 

स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट विमल कुमार ने अपने एक्स हैंडल से वीडियो शेयर किया है, जिसमें कोलंबो स्टेडियम में आप बारिश होते हुए देख सकते हैं, यह वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'रोहित शर्मा और उनके टीम के साथी खिलाड़ियों का बारिश ने स्वागत किया, जब वो स्टेडियम पहले प्रैक्टिस सेशन के लिए पहुंचे।'

IND vs SL: गौतम गंभीर ने मुझे ये सलाह नहीं दी...हेड कोच के साथ बॉन्डिंग पर खुलकर बोले रवि बिश्नोई

क्रिकबज की खबर के मुताबिक कोलंबो में भारतीय टीम के नए असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर भी पहुंच गए हैं, जिनकी देखरेख में रोहित शर्मा समेत वनडे स्क्वॉड के बाकी खिलाड़ी प्रैक्टिस करेंगे। कोलंबो में बारिश के चलते टीम इंडिया के पहले दिन का प्रैक्टिस सेशन शरू ही नहीं हो सका। टी20 सीरीज पालेकल में खेली जा रही है, जबकि वनडे सीरीज के तीनों मैच कोलंबो में ही खेले जाने हैं। हार्दिक पांड्या, रवि बिश्नोई समेत जो खिलाड़ी वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं, वो टी20 सीरीज खत्म होने के बाद टीम इंडिया से अलग हो जाएंगे, जबकि बाकी जो खिलाड़ी वनडे सीरीज का हिस्सा हैं, वो पालेकल से कोलंबो पहुंचेंगे। 

श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज के लिए रोहित शर्मा, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर पहुंचे श्रीलंका, कहां हैं विराट कोहली?

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें