फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News क्रिकेटIND vs SL: गौतम गंभीर ने मुझे ये सलाह नहीं दी...हेड कोच के साथ बॉन्डिंग पर खुलकर बोले रवि बिश्नोई

IND vs SL: गौतम गंभीर ने मुझे ये सलाह नहीं दी...हेड कोच के साथ बॉन्डिंग पर खुलकर बोले रवि बिश्नोई

Ravi Bishnoi on Head Coach Gautam Gambhir: लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने इंडिया वर्सेस श्रीलंका दूसरे टी20 में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने मैच के बाद भारत के नए हेड कोच गौतम गंभीर की तारीफ की।

IND vs SL: गौतम गंभीर ने मुझे ये सलाह नहीं दी...हेड कोच के साथ बॉन्डिंग पर खुलकर बोले रवि बिश्नोई
Md.akram लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 29 Jul 2024 03:52 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने चार ओवर के स्पेल में 26 रन देकर तीन विकेट चटकाए। बिश्नोई को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया। बिश्नोई ने टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर की तारीफ की है। वह गंभीर के साथ अपनी बॉन्डिंग पर खुलकर बोले। यह गंभीर की बतौर कोच पहली सीरीज है। बिश्नोई ने साथ ही कप्तान सूर्यकुमार यादव की सराहना की।

बिश्नोई ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''मेरी गौतम गंभीर के संग बहुत अच्छी बॉन्डिंग है क्योंकि वह दो साल लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के साथ रह चुके हैं। उन्होंने मुझे कुछ भी चेंज करने की सलाह नहीं दी है। उन्होंने मुझे वही करने के लिए कहा है जो मैं फिलहाल कर रहा हूं। उनकी सलाह मेरे लिए पहले भी उपयोगी थी और अब भी है।'' बता दें कि गंभीर आईपीएल में एलएसजी के 2022 और 2023 में मेंटोर थे, जिसका बिश्नोई हिस्सा हैं।

लेग स्पिनर ने आगे कहा, ''सूर्यकुमार शानदार कप्तानी कर रहे हैं। मैं ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान भी उनके नेतृत्व में खेला हूं। वह शानदार रहे हैं। शुभमन गिल की कप्तानी भी अच्छी रही। जिम्बाब्वे में भी उन्होंने कप्तान के तौर पर शानदार प्रदर्शन किया। वे हमेशा मेरा सपोर्ट करते हैं। एक गेंदबाज के तौर पर जब कप्तान आपका समर्थन करता है तो आप इससे ज्यादा कुछ नहीं मांग सकते। सूर्यकुमार और शुभमन दोनों ने ही मुझे सपोर्ट किया है।"

बता दें कि इंडिया वर्सेस श्रीलंका दूसरा टी20 बारिश से बाधित रहा। श्रीलंका ने 161/9 का स्कोर बनाया। हालांकि, जब भारतीय पारी शुरू हुई तो पहले ओवर में बारिश ने खलल डाल दिया। ऐसे में ओवरों में कटौती की गई। भारत को 8 ओवर में 78 रन का नया टारगेट मिला। भारत ने यह लक्ष्य 6.3 ओवर में तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। भारत ने सातव विकेट से मैच जीता और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।