फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटदीपक चाहर ने बताया कैसे धोनी ने सिखाया उन्हें मैच फिनिश करना

दीपक चाहर ने बताया कैसे धोनी ने सिखाया उन्हें मैच फिनिश करना

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे एक वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में बैट के कमाल से भारत को जीत दिलाने वाले तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने कहा कि उन्होंने लक्ष्य का पीछा करने की आर्ट महेंद्र सिंह धोनी से...

दीपक चाहर ने बताया कैसे धोनी ने सिखाया उन्हें मैच फिनिश करना
भाषा,कोलंबोThu, 22 Jul 2021 05:02 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे एक वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में बैट के कमाल से भारत को जीत दिलाने वाले तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने कहा कि उन्होंने लक्ष्य का पीछा करने की आर्ट महेंद्र सिंह धोनी से सीखी है। चाहर ने आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नॉटआउट 69 रन बनाए। 276 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने एक समय 193 रनों तक सात विकेट गंवा दिए थे। चाहर ने इसके बाद भुवनेश्वर कुमार के साथ मिलकर टीम इंडिया को मैच में वापसी दिलाई और टीम इंडिया को सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।

चाहर ने कहा, 'धोनी का मुझ पर गहरा असर है। सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के साथ ही नहीं बल्कि शुरू से हमने देखा है कि कैसे वह करीबी मैच जिताते थे। वह हमेशा मुझसे कहते हैं कि मैच आखिर तक ले जाना तुम्हारे हाथ में है और अगर तुम ऐसा कर सके और तुम्हारे पास ओवर हों तो मैच रोमांचक हो सकता है।' उन्होंने तीसरे वनडे से पहले कहा, 'तो मैं वही कर रहा था। मैच को आखिरी ओवर तक खिंचना था।'

 

सीएसके के लिए धोनी की कप्तानी में खेल चुके चाहर ने कहा कि वह टी20 वर्ल्ड कप के बारे में नहीं सोच रहे हैं, लेकिन बल्ले से खुद को साबित करने की उन्हें खुशी है। उन्होंने कहा, 'टी20 वर्ल्ड कप अभी काफी दूर है। मेरा लक्ष्य यही है कि जब भी मौका मिले, मैं खुद को साबित करूं। चाहे बल्ले से या गेंद से। सिलेक्शन मेरे हाथ में नहीं है। मेरा काम प्रदर्शन करना है।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें