30 रन 9 विकेट...भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका के खिलाफ बरपाया कहर; ये था मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट
इंडिया वर्सेस श्रीलंका मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट अक्षर पटेल का 15वां ओवर रहा। एक समय ऐसा था जब श्रीलंका का स्कोर 140/1 था, तब अक्षर ने एक ओवर में दो विकेट चटकाकर मैच पलटा।
इंडिया वर्सेस श्रीलंका पहले टी20 मुकाबले का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट अक्षर पटेल का वो ओवर रहा जिसमें उन्होंने सेट बल्लेबाज पथुम निसांका (79) समते दो विकेट चटकाए। 214 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए एक समय श्रीलंका का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 140 रन था, तब ऐसा लग रहा था कि मुकाबला आखिरी ओवर तक जाएगा। मगर तब अक्षर पटेल ने एक ओवर में दो विकेट चटकाकर मैच ही पलट दिया। श्रीलंकाई टीम यहां से ताश के पत्तों की तरह ढह गई और भारतीय गेंदबाजों ने जोरदार वापसी करते हुए मैच अपने नाम किया। श्रीलंका ने अपने 9 विकेट महज 30 रन के अंदर गंवाए और पूरी टीम 170 रनों पर ढेर हो गई। भारत ने यह मैच 43 रन से जीतकर तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।
इस मैच में पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया को यशस्वी जायसवाल (40) और शुभमन गिल (34) की जोड़ी ने तूफानी शुरुआत देते हुए पहले 6 ओवर में 74 रन जोड़े। इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहर बरपाया और 26 गेंदों पर 58 रन कूट दिए। भारत को यहां से 200 के पार का स्कोर साफ दिखने लगा था।
रही सही कसर अंत में ऋषभ पंत ने 49 रनों की पारी खेलकर पूरी कर दी। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 213 रन बोर्ड पर लगाए।
214 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम को पथुम निसांका और कुसल मेंडिस (45) की सलामी जोड़ी ने तूफानी शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़े। मेंडिस का विकेट गिरने के बावजूद निसांका नहीं रुके और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी। कुसल परेरा (20) के साथ उन्होंने दूसरे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी की।
इंडिया वर्सेस श्रीलंका मैच में अंपायर ने नहीं की वर्ल्ड कप 2019 फाइनल वाली गलती, मच सकता था बवाल!
14 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 140 रन था। तब टीम को आखिरी 6 ओवर में 74 रनों की दरकार थी। मॉर्डन डे क्रिकेट में इतने रन चेज किए जाते हैं, मगर तब अक्षर पटेल 15वां ओवर लेकर आए और दोनों सेट बल्लेबाज निसांका और परेरा को एक ही ओवर में आउट कर मैच ही पलट दिया।
अक्षर पटेल ने पहली गेंद पर निसांका को बोल्ड किया और इसके बाद परेरा को रवि बिश्नोई के हाथों कैच आउट कराया। इन दोनों विकेट के गिरने के बाद श्रीलंकाई टीम ड्राइविंग सीट से अचाकन बैकफुट पर खिसक गई थी। मेजबान टीम इसके बाद वापसी नहीं कर पाई और टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई।
भारत की ओर से गेंदबाजी में रियान पराग चमके जिन्होंने 1.2 ओवर में महज 5 रन खर्च कर सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए। उनके अलावा अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह को 2-2 सफलताएं मिली।