IND vs SA: सेंचुरियन टेस्ट में स्लो ओवर रेट के लिए टीम इंडिया पर लगा जुर्माना, WTC का एक प्वॉइंट भी कटा
दक्षिण अफ्रीका को पहले टेस्ट मैच में हराकर भारत ने सेंचुरियन में एतिहासिक जीत दर्ज की। इस जीत के बाद भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर आ रही है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ धीमी ओवर गति के लिए भारतीय क्रिकेट...

इस खबर को सुनें
दक्षिण अफ्रीका को पहले टेस्ट मैच में हराकर भारत ने सेंचुरियन में एतिहासिक जीत दर्ज की। इस जीत के बाद भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर आ रही है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ धीमी ओवर गति के लिए भारतीय क्रिकेट टीम पर शुक्रवार को मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) ने कहा कि इस अपराध के कारण भारत को आईसीसी मेंस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से एक प्वॉइंट का नुकसान होगा।
एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल के ऑफ मैच रेफरी एंड्रयू पाइक्रॉफ्ट ने तय समय में एक ओवर कम गेंदबाजी करने पर भारत पर यह जुर्माना लगाया। आईसीसी की खिलाड़ियों और टीम के सहयोगी सदस्यों के लिए आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 (न्यूनतम ओवर-रेट से संबंधित) के तहत अगर टीम तय समय में तय ओवर गेंदबाजी करने में विफल रहती है तो खिलाड़ियों पर हर ओवर के लिए उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है। इसके अलावा आईसीसी मेंस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अनुच्छेद 16.11 के अनुसार टीम को तय समय में ओवर पूरा करने में विफल रहने पर प्रत्येक ओवर के लिए एक अंक का दंड दिया जाता है।
— ICC Media (@ICCMediaComms) December 31, 2021
कप्तान विराट कोहली ने इस आरोप को स्वीकार कर लिया, इसलिए इसकी औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। मैदानी अंपायर मरियस इरास्मस, एड्रियन होल्डस्टॉक के अलावा तीसरे अंपायर अलाउद्दीन पालेकर और चौथे अंपायर बोंगानी जेले ने ये आरोप लगाए थे। भारतीय टीम ने गुरुवार को यहां शुरुआती टेस्ट मैच को 113 रन से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।