IND vs SA: टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल निकले सैर पर, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले ले रहे छुट्टियों का मजा
आगामी दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए केएल राहुल को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है। क्योंकि नियमित कप्तान रोहित शर्मा को सीरीज में आराम दिया गया है।

इस खबर को सुनें
29 मई को गुजरात टाइटंस के आईपीएल चैंपियन बनने के साथ IPL 2022 का समापन हो गया। आईपीएल 2022 में अलग-अलग टीमों के लिए खेल रहे खिलाड़ी अब जल्द ही भारतीय जर्सी में खेलते हुए नजर आएंगे। भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज से पहले पांच जून को दिल्ली में पहुंचेगी। नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में केएल राहुल इस सीरीज में भारत की कप्तानी करेंगे। विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को भी सीरीज में आराम दिया गया है।
आईपीएल 2022 में केएल राहुल का प्रदर्शन शानदार रहा है। बतौर बल्लेबाज उन्होंने 15 मैचों में 616 रन बनाए। वहीं लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान के रूप में केएल राहुल ने शानदार कप्तानी भी की। उन्होंने टीम को आईपीएल 2022 के प्लेऑफ तक पहुंचाया। हालांकि एलिमिनेटर में टीम को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
आईपीएल 2022 में टूर्नामेंट से बाहर हो जाने के बाद केएल राहुल अब भारतीय टीम के कप्तान के रूप में जल्द खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि उससे पहले ये स्टार खिलाड़ी छुट्टियां बिताने के लिए विदेश घूमने गया है। केएल राहुल ने ट्विटर पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसको ट्वीट करके उन्होंने लिखा, मुझे ट्रैवलिंग पसंद है।'' लेकिन वह तस्वीरों में सोते हुए नजर आ रहे हैं।
पहला मैच नौ जून को खेला जायेगा। दक्षिण अफ्रीका टीम दो जून को पहुंचेगी। इस सीरीज के लिये दर्शकों के प्रवेश को लेकर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा और ना ही बायो बबल बनाया जायेगा। हालांकि खिलाड़ियों की नियमित कोरोना जांच होगी। बाकी मैच कटक (12 जून), विशाखापत्तनम (14 जून) , राजकोट (17 जून) और बैंगलोर (19 जून) को खेले जायेंगे ।