Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ind vs sa t20 world cup final Virat Kohli equals Babar Azam record for most fifty plus scores in mens T20I cricket history

विराट कोहली ने बाबर आजम के रिकॉर्ड की बराबरी की, T20I में लगाई 39वीं फिफ्टी

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खिताबी मुकाबले में 59 गेंद में 76 रन की दमदार पारी खेलकर बाबर आजम के टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी की।

विराट कोहली ने बाबर आजम के रिकॉर्ड की बराबरी की, T20I में लगाई 39वीं फिफ्टी
Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 29 June 2024 05:28 PM
हमें फॉलो करें

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में शानदार पारी खेलते हुए भारत को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। विराट कोहली का टी20 विश्व कप 2024 में प्रदर्शन फाइनल से पहले बेहद निराशाजनक रहा था। उन्होंने खिताबी मुकाबले में 59 गेंद में 76 रन की पारी खेली। कोहली ने धमाकेदार शुरुआत की थी लेकिन लगातार विकेट गिरने के बाद उनकी रफ्तार धीमी पड़ गई, हालांकि बाद के ओवरों में उन्होंने तेजी से रन बटोरे। इस अर्धशतकीय पारी  की बदौलत उन्होंने बाबर आजम के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। 

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम के नाम है। उन्होंने 123 मैचों में 39 बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया है। विराट कोहली ने उनके इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। विराट कोहली ने 126 मैचों में 39 बार पचास से अधिक का स्कोर बनाया है। रोहित शर्मा इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 159 मैच में 37 बार फिफ्टी प्लस का स्कोर बनाया है। पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 159 मैच में 37 बार पचास से अधिक का स्कोर बनाया है। वॉर्नर पांचवें स्थान पर हैं।

IND vs SA: T20 WC 2024 में रोहित शर्मा- विराट कोहली की जोड़ी रही फ्लॉप, खुद भी नहीं देखना चाहेंगे ये आंकड़े

विराट कोहली फाइनल से पहले रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए थे। लेकिन फाइनल में उन्होंने भारत की पारी को संभाला और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। कोहली जारी टूर्नामेंट में फाइनल से पहले पांच रन डबल डिजिट पार नहीं कर सके थे।

टी20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा पचास से अधिक का स्कोर
बाबर आजम - 123 मैच (39)
विराट कोहली - 126 मैचों (39)
रोहित शर्मा - 159 मैचों (37)
मोहम्मद रिजवान - 102 मैचों (30)
डेविड वार्नर - 110 मैचों (29)

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें