फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर बोले, एक खिलाड़ी के रूप में हमें बुरी खबरें सुनने की आदत हो गई है

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर बोले, एक खिलाड़ी के रूप में हमें बुरी खबरें सुनने की आदत हो गई है

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट से पूर्व एक और विवाद का सामना करना पड़ा है जो उसके कुछ पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों के खिलाफ नस्ली पूर्वाग्रह के आरोपों से जुड़ा है, लेकिन कप्तान डीन...

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर बोले, एक खिलाड़ी के रूप में हमें बुरी खबरें सुनने की आदत हो गई है
Mohan Kumarभाषा,जोहानिसबर्गWed, 22 Dec 2021 06:56 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट से पूर्व एक और विवाद का सामना करना पड़ा है जो उसके कुछ पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों के खिलाफ नस्ली पूर्वाग्रह के आरोपों से जुड़ा है, लेकिन कप्तान डीन एल्गर ने कहा कि उनकी टीम का ध्यान दुनिया की 'सर्वश्रेष्ठ टीम' के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने पर टिका है। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट को पिछले 24 महीने में प्रशासनिक संकट का सामना करना पड़ा है और इसका प्रभाव इतना अधिक है कि एल्गर को याद नहीं कि इस समय देश के क्रिकेट का संचालन कौन कर रहा है। इतना ही नहीं खेल को नस्ली भेदभाव के आरोपों का भी सामना करना पड़ रहा है।

मशहूर कमेंटेटर डेविड लॉयड ने कमेंट्री से लिया संन्यास, दो दशक तक निभाई भूमिका

पिछले महीने सामाजिक न्याय और राष्ट्र निर्माण आयोग (एसजेएन) ने अपनी रिपोर्ट में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के मौजूदा निदेशक ग्रीम स्मिथ, मौजूदा हेड कोच मार्क बाउचर और पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स पर खिलाड़ियों के खिलाफ नस्ली रूप से 'पूर्वाग्रह से ग्रसित आचरण' में शामिल होने का आरोप लगाया था। एसजेएन ने सीएसए पर भी नस्ल के आधार पर खिलाड़ियों के खिलाफ भेदभाव के आरोप लगाए। भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट से पूर्व मीडिया से वर्चुअल बातचीत में एल्गर से उम्मीद के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट से जुड़े मौजूदा विवाद पर सवाल पूछा गया लेकिन उन्होंने कहा कि टीम इससे काफी अधिक प्रभावित नहीं है।

उन्होंने कहा, ''नहीं, यह हमारे लिए काफी मुश्किल नहीं है। एक खिलाड़ी के रूप में पिछले डेढ़ साल में हमें बुरी खबरें सुनने की आदत पड़ गई है। हम इनसे एडजस्टमेंट बिठाने का प्रयास करते हैं। बेशक इस तरह की सुर्खियां बनना आदर्श स्थिति नहीं है।'' एल्गर ने कहा, ''हम सिर्फ अपने क्रिकेट पर ध्यान लगाना चाहते हैं। हम भारत के खिलाफ कड़ी सीरीज खेलने पर ध्यान लगाना चाहते हैं। उनका दोबारा दक्षिण अफ्रीका में आना शानदार है।'' बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, ''हमारे लिए यह सब क्रिकेट पर ध्यान लगाने से जुड़ा है, अगले कुछ दिन तैयारी पर ध्यान लगाना, अपने क्रिकेट कौशल को सुधारना।''

पारी के सभी 10 विकेट चटकाने वाले एजाज पटेल ने बताए 5 मुश्किल बल्लेबाजों के नाम, लिस्ट में दो भारतीय शामिल

एल्गर ने हालांकि कहा कि सीएसए प्रशासन में अस्थिरता से निपटना आसान नहीं है। उन्होंने कहा, ''प्रशासन के नजरिए से काफी अधिक स्थिरता नहीं है। इतने सारे प्रशासक हैं कि हमें पता ही नहीं कि अभी कौन जिम्मेदारी निभा रहा है। उम्मीद करते हैं कि जल्द ही सीएसए में अधिक स्थिरता आएगी।'' एल्गर ने कहा कि उन्हें मलाल है कि कोच और टीम मैनेजमेंट को पर्याप्त समर्थन नहीं मिल रहा। उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि खिलाड़ियों के नजरिए से हम अपने कोच का समर्थन करते हैं, हमें उन्हें काफी प्यार देने की जरूरत है। मुझे लगता है कि कभी-कभी वे इतनी अधिक मेहनत करते हैं। यह सबसे बड़ी चीज है (जिस पर किसी का ध्यान नहीं जाता) क्योंकि मुझे पता है कि वे पर्दे के पीछे क्या करते हैं।'' एल्गर ने कहा, ''यह देखकर अच्छा नहीं लगता कि पर्दे के पीछे से शानदार काम करने के बावजूद कोच को आलोचना का सामना करना पड़ता है।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें