भारत की परफॉर्मेंस देख गदगद हुआ सौरव गांगुली का दिल, बोले- हम आसानी से जीत सकते हैं अगर...
दूसरे टेस्ट में भारत की परफॉर्मेंस पर गांगुली बोले 'देखिए कैसे उन्होंने केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका को 55 रन पर आउट कर दिया। अगर वे बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करें तो हम टेस्ट मैच आसानी से जीत लेंगे।'

पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने केपटाउन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के गेंदबाजी आक्रमण की जमकर तारीफ की है। उन्होंने साथ ही कहा कि अगर मेहमान टीम बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करती है तो वह इस टेस्ट मैच में आसानी से जीत दर्ज कर सकती है। गांगुली ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से निमंत्रण मिलने के बाद रायपुर में उनसे मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की हार पर भी बात की। गांगुली भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में मिली हार से निराश है, मगर उनका कहना है कि आगे आने वाले समय में जरूर भारत यह खिताब जीतेगा। बता दें, टीम इंडिया ने 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कोई आईसीसी खिताब नहीं जीता है।
गांगुली ने यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मुझे दुख है कि हम इतना अच्छा क्रिकेट खेलने के बाद भी विश्व कप नहीं जीत सके, लेकिन हम भविष्य में जीतेंगे। टीम में काफी गुणवत्ता है। देखिए कैसे उन्होंने केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका को 55 रन पर आउट कर दिया। अगर वे बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करें तो हम टेस्ट मैच आसानी से जीत लेंगे। हमने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज भी जीती है।'
केपटाउन टेस्ट के पहले दिन भारत ने मेजबानों को पहली पारी में 55 रन पर ढेर करने के बाद 153 रन बोर्ड पर लगाए। टीम इंडिया ने पहली पारी के बाद 98 रनों की बढ़त हासिल की। दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 62 रन बनाए, भारत अभी भी मेजबानों से 36 रन आगे हैं।
टीम इंडिया की दूसरे दिन नजरें साउथ अफ्रीका को जल्द से जल्द समेटने पर होगी। अगर पहले सेशन में टीम इंडिया मेजबानों को समेटने में कामयाब रहती है तो केपटाउन टेस्ट दूसरे दिन टी सेशन से पहले ही खत्म हो जाएगा।