फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIND vs SA Second Test: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों के बीच हुई जुबानी जंग, अंपायर बोले- तुम लोग मुझे हर ओवर में हार्ट अटैक दे रहे हो

IND vs SA Second Test: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों के बीच हुई जुबानी जंग, अंपायर बोले- तुम लोग मुझे हर ओवर में हार्ट अटैक दे रहे हो

जोहानिसबर्ग टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। दिन के तीसरे दिन टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग देखने को मिली। अंपायर मरायस इरेसमस खिलाड़ियों के बीच गहमागहमी के से इतना...

IND vs SA Second Test: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों के बीच हुई जुबानी जंग, अंपायर बोले- तुम लोग मुझे हर ओवर में हार्ट अटैक दे रहे हो
लाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 06 Jan 2022 05:39 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

जोहानिसबर्ग टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। दिन के तीसरे दिन टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग देखने को मिली। अंपायर मरायस इरेसमस खिलाड़ियों के बीच गहमागहमी के से इतना परेशान हो गए कि उन्हें कहना पड़ा कि आप लोग मुझे हार्ट अटैक दिलाओगे क्या? शार्दुल ठाकुर के ओवर के बाद इरेसमस ने ये टिप्पणी की। स्टंप माइक में उनकी आवाज रिकॉर्ड हो गई। ये घटना दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी के 10वें ओवर में घटी। 

इस ओवर की आखिरी गेंद पर एडेन मार्करम आउट हुए। मार्करम के आउट होने से पहले ठाकुर ने अक ही ओवर में उनके खिलाफ दो जोरदार अपील की। इस वजह से माहौल गरम हो गया।ओवर खत्म होने के बाद जब टीम इंडिया फील्डिंग बदल रही थी, तभी फील्ड अंपायर  इरेसमस  ने हार्ट अटैक वाली बात कही। उन्होंने  मैदान पर कहा कि आप सभी मुझे हर ओवर में खतरनाक हार्ट अटैक जैसा झटका दे रहे है। उनकी यह बात माइक में रिकॉर्ड हो गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। 

Ashes 2021-2022: एशेज सीरीज में कोरोना का कहर जारी, अब इयान बॉथम हुए पॉजिटिव

टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऋषभ पंत, डीन एल्गर, रैसी वनडर डुसन,  जसप्रीत बुमराह और मार्को जैनसेन के बीच जुबानी जंग देखने को मिली। टेस्ट मैच की बात करें तो बारिश की वजह से खबर लिखे जाने तक एक भी गेंद नहीं फेंकी गई है। साउथ अफ्रीका को मैच जीतने के लिए 122 रनों की और जरूरत है और उसके पास 8 विकेट बचे है। अगर टीम इंडिया ये टेस्ट मैच जीत लेती है तो सीरीज जीतकर इतिहार रच देगी। टीम इंडिया तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में इस समय 1-0 से आगे है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें