IND vs SA: चेतेश्वर पुजारा को आउट करने के लिए 'सुपरमैन' बने पीटरसन, हवा में छलांग लगाकर एक हाथ से पकड़ा कैच, देखिए वीडियो
भारत के अनुभवी बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपने स्कोर में कोई रन नहीं जोड़ सके। केपटाउन के न्यूलैंड्स में वह तीसरे दिन की दूसरी गेंद पर ही अपना विकेट गंवा बैठे।...

इस खबर को सुनें
भारत के अनुभवी बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपने स्कोर में कोई रन नहीं जोड़ सके। केपटाउन के न्यूलैंड्स में वह तीसरे दिन की दूसरी गेंद पर ही अपना विकेट गंवा बैठे। तेज गेंदबाज मार्को जेनसेन की खतरनाक गेंदबाजी के आगे पुजारा असहज दिखे। उन्होंने पहले ओवर की दूसरी गेंद को लेग साइड की ओर खेला, जहां पर कीगन पीटरसन ने अपनी दाईं तरफ हवा में छलांग लगाकर एक हाथ से पुजारा का कैच पकड़ लिया।
इस टेस्ट मैच के लगातार दूसरे दिन ये वाकया हुआ कि खेल के दूसरी ही गेंद पर विकेट गिरा हो। इससे पहले तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने एडन मार्करम को दिन के पहले ओवर की दूसरी गेंद पर पवेलियन भेजा था।
Keegan Petersen with a magnificent catch on the second ball of the day😍 #SAvIND #FreedomTestSeries #BePartOfIt | @Betway_India pic.twitter.com/zqcAtMahSi
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) January 13, 2022
दक्षिण अफ्रीका के लिए तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन की शुरुआत इससे अच्छी नहीं हो सकती थी। कगिसो रबाडा ने अगले ही ओवर में अजिंक्य रहाणे को पवेलियन भेजकर भारत को चौथा झटका दिया। रहाणे 9 गेंद में सिर्फ एक रन ही बना सके। इससे पहले पहली पारी में रहाणे 12 गेंद में 9 रन ही बना सके।
IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय तेज गेंदबाजों ने बरपाया कहर, तीनों टेस्ट मैच में झटके 5 विकेट हॉल
भारत ने ऋषभ पंत के अर्धशतक की बदौलत दूसरी पारी में अपनी बढ़त काफी मजबूत कर ली है। तीसरे दिन लंच तक भारत ने दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 130 रन बना लिए हैं। वहीं बढ़त 143 रन की हो गई है। लंच तक विराट कोहली 28 रन और ऋषभ पंत 51 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
चेतेश्वर पुजारा अपने रात के स्कोर में बिना रन जोड़े सबसे ज्यादा आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। पुजारा अपने करियर में सात बार अपने रात के स्कोर में बिना रन जोड़े आउट हो चुके हैं। इस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के जैक कालिस और न्यूजीलैंड के क्रिस केर्न्स 6 बार आउट हो चुके हैं।