फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIND vs SA: हरभजन सिंह ने केप टाउन टेस्ट के लिए की दो स्पिनर शामिल करने की पैरवी, इशांत शर्मा या उमेश यादव की जगह जयंत यादव पर लगाया दांव

IND vs SA: हरभजन सिंह ने केप टाउन टेस्ट के लिए की दो स्पिनर शामिल करने की पैरवी, इशांत शर्मा या उमेश यादव की जगह जयंत यादव पर लगाया दांव

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का निर्णायक टेस्ट 11 जनवरी से केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाना है। इस टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज चोट के चलते प्लेइंग XI से बाहर हो...

IND vs SA: हरभजन सिंह ने केप टाउन टेस्ट के लिए की दो स्पिनर शामिल करने की पैरवी, इशांत शर्मा या उमेश यादव की जगह जयंत यादव पर लगाया दांव
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 10 Jan 2022 01:01 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का निर्णायक टेस्ट 11 जनवरी से केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाना है। इस टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज चोट के चलते प्लेइंग XI से बाहर हो सकते हैं, ऐसे में जहां दुनिया भर के क्रिकेट पंडित इशांत शर्मा या उमेश यादव को टीम में जगह देने की बात कर रहे हैं, वहीं पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह का मानना है कि टीम में दो स्पिनरों को मौका मिलना चाहिए। पहले दो टेस्ट मैचों में टीम इंडिया एक स्पिनर के साथ ही खेलने उतरी है, जबकि भज्जी का मानना है कि अश्विन के साथ इस मैच में एक और स्पिनर को शामिल किया जाना चाहिए।

टीम इंडिया की टेस्ट टीम का हिस्सा जयंत यादव भी हैं, जबकि रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल दोनों ही इस सीरीज से बाहर हैं। वैसे हनुमा विहारी भी एक कामचलाऊ स्पिनर के तौर पर खेल सकते हैं। हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'केप टाउन की पिच से स्पिनरों को मदद मिल सकती है। मैंने भी इस मैदान पर सात विकेट चटकाए हैं। मुझे ऐसा लगता है कि राहुल द्रविड़ को टीम मैनेजमेंट के साथ मिलकर दो स्पिनरों को प्लेइंग XI में शामिल करने के बारे में सोचना चाहिए।' इसके अलावा भज्जी ने अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा की भी तारीफ की।

 

भज्जी ने कहा, 'दोनों ने जिस तरह से जोहानिसबर्ग टेस्ट की दूसरी पारी में हाफसेंचुरी जड़ी, दोनों के ऊपर से टीम से बाहर जाने का दबाव हटा होगा। मैं देखना चाहूंगा कि दोनों अपने अर्धशतक को शतक में बदलें इसके अलावा कप्तान विराट कोहली की वापसी होगी। विराट के शतकों का जो आकाल पड़ा है, मैं देखना चाहूंगा कि वह आकाल खत्म हो विराट के बल्ले से केप टाउन में शतक निकले। ऋषभ पंत मैच विजेता खिलाड़ी हैं और मुझे लगता कि टीम में उन्हें और मौके मिलने चाहिए।' सीरीज की बात करें तो फिलहाल यह 1-1 से बराबरी पर है। भारत ने सेंचुरियन टेस्ट जीता था, जबकि जोहानिसबर्ग में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें