IND vs SA: विराट कोहली द्वारा ट्रेनिंग सेशन की फोटो शेयर करने पर फैंस हुए नाराज, जानिए क्यों?
विराट कोहली क्रिकेट के हर प्रारूप में कप्तानी छोड़ने के बाद बतौर बल्लेबाज पहली बार मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं। विराट कोहली ने बतौर कप्तान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1-2 से टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद...

इस खबर को सुनें
विराट कोहली क्रिकेट के हर प्रारूप में कप्तानी छोड़ने के बाद बतौर बल्लेबाज पहली बार मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं। विराट कोहली ने बतौर कप्तान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1-2 से टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है, जिसके बाद उनकी नजरें बतौर बल्लेबाज अफ्रीका के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही वनडे सीरीज पर है। 19 जनवरी को बोलैंड पार्क में होने वाले पहले वनडे मैच से पहले विराट कोहली बल्लेबाजी प्रैक्टिस करते हुए नजर आए हैं। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से बल्लेबाजी प्रैक्टिस करते हुए कई तस्वीरें शेयर की हैं।
विराट कोहली द्वारा ट्रेनिंग की तस्वीरें शेयर करने से कुछ फैंस काफी निराश दिखे। फैंस चाहते हैं कि विराट कोहली अब कोई और ऐलान नहीं करे। क्योंकि उन्होंने पिछले कुछ महीनों के अंदर टी20, वनडे, टेस्ट और आईपीएल की कप्तानी छोड़कर सबको चौंका दिया है। फैंस कोहली द्वारा कोई ऐलान नहीं देखना चाहते हैं।
— Virat Kohli (@imVkohli) January 18, 2022
इससे पहले विराट कोहली ने आखिरी बार बतौर बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरे टेस्ट मैच में शानदार 169 रन बनाए थे। दिलचस्प बात ये है कि विराट कोहली सीमित ओवरों की कप्तानी छोड़ने के बाद बतौर बल्लेबाज पहली बार मैदान पर उतरेंगे। विराट कोहली टी20 और वनडे कप्तानी छोड़ने के बाद पहली बार नीली जर्सी में खेलते हुए नजर आएंगे। टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी, लेकिन विराट उस सीरीज का हिस्सा नहीं थे।
Keep posting photos, not statements.
— Ajinkya👑 (@HailKingKohli) January 18, 2022
I am not ready for another statement at least for 3 years.
Virat Please Don't tweet !
— Aman_khurana #VK18❤️ (@AKhurana1812) January 18, 2022
It really gives me anxiety 😢
Agar ab agle 5 - 6 saal koi bada statement aaya na toh dekh lena😏
— Aadarsh// Not a cricket fan anymore💔 (@Aadarsh_ict) January 18, 2022
सात साल में पहली बार सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर भारतीय टीम में खेल रहे विराट कोहली पर सभी की नजरें होंगी। देखना यह भी होगा कि वह हमेशा की तरह मैदान पर जोश और आक्रामकता से भरे दिखते हैं या टेस्ट कप्तानी के साथ क्रिकेट के हर प्रारूप में कप्तानी छोड़ने के बाद मैदान पर उनकी आक्रमाकता में कमी नजर आएगी।
Preps in full swing 💪
— BCCI (@BCCI) January 18, 2022
1⃣ day to for the 1st #SAvIND ODI 👌#TeamIndia pic.twitter.com/C6IlWxi3Lz
टी20 के बाद वह वनडे कप्तानी नहीं छोड़ना चाहते थे और इस मसले पर उनकी बीसीसीआई से ठन भी गई। उनके प्रशंसक और भारतीय क्रिकेट यही दुआ कर रहा होगा कि बीसीसीआई से अपने विवाद को भुलाकर वह अपने करियर की नई पारी का आगाज करें, जिसमें सिर्फ उनका बल्ला बोलता हो। दो साल बाद उनके बल्ले से शतक सोने पे सुहागा होगा।