IND vs SA : फील्डिंग करते समय दिनेश कार्तिक के हाथ से दो बार फिसली गेंद, तीसरे प्रयास में लपक पाए कैच, देखिए वीडियो
दूसरे टी20 मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रिली रोसो का कैच दिनेश कार्तिक ने लगभग छोड़ दिया था, लेकिन तीसरे प्रयास में उन्होंने सही तरीके से कैच पकड़ा। रिली बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।

सूर्यकुमार यादव और लोकेश राहुल की आक्रामक अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में तीन विकेट पर 237 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंद में 61 रन की पारी के दौरान पांच छक्के और इतने ही चौके जड़े। उन्होंने 18 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया जो भारत की ओर से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। उन्होंने इसके साथ ही विराट कोहली (नाबाद 49) के साथ तीसरे विकेट के लिए 43 गेंद में 102 रन की साझेदारी की। भारतीय टीम ने अपनी पारी में 25 चौके और 13 छक्के लगाए।
238 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही है और एक बार फिर टीम ने दूसरे ही ओवर में दो विकेट गंवा दिए। अर्शदीप सिंह ने अपने पहले और पारी के दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर अफ्रीकी कप्तान तेम्बा बावुमा को कोहली के हाथों कैच आउट करवाया। तेम्बा इस मैच में भी खाता नहीं खोल सके और पहले ओवर में 6 गेंद खेलकर कोई रन भी नहीं बना पाए थे।
अर्शदीप सिंह के इसी ओवर की चौथी गेंद पर अर्शदीप सिंह के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में रिली रोसो भी अपना विकेट गंवा बैठे। हालांकि उनका कैच छूटते छूटते बचा। दरअसल मिड विकेट पर खड़े दिनेश कार्तिक कैच लेने के लिए आगे आए, लेकिन पूरी तरह से गेंद को पकड़ नहीं सके और ऐसा लगा कि गेंद उनके हाथ से छिटक जाएगी और जमीन पर गिर जाएगी, लेकिन दो बार प्रयास करने के बाद तीसरी बार में वह गेंद को सही तरीके से पकड़ने में कामयाब हुए।
कोहली ने हासिल की एक और 'विराट' उपलब्धि, टी20 क्रिकेट में 11000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बने
इंडियन क्रिकेट टीम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कैच का वीडियो शेयर किया है, जिसमें हर्षल पटेल भी कार्तिक के हाथ से गेंद छूटने के बाद खुद भी कैच लपकने के लिए जूझते हुए नजर आए। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।