IND vs SA 1st ODI: वेंकटेश अय्यर कर सकते हैं डेब्यू; राहुल और धवन करेंगे ओपनिंग, पहले वनडे में इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है टीम इंडिया
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केएल राहुल की कप्तानी में भारतीय टीम बुधवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेलने उतरेगी। नए कप्तान और सहयोगी स्टाफ के साथ यह सीरीज जीतकर भारत 2023 विश्व कप की...
इस खबर को सुनें
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केएल राहुल की कप्तानी में भारतीय टीम बुधवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेलने उतरेगी। नए कप्तान और सहयोगी स्टाफ के साथ यह सीरीज जीतकर भारत 2023 विश्व कप की तैयारी शुरू करना चाहेगा। इसके साथ ही पिछले सप्ताह टेस्ट सीरीज में हार से मिले जख्मों पर मरहम भी लगाना है।
भारत ने आखिरी बार पूरी मजबूत टीम के साथ वनडे सीरीज मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी। राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ मध्यक्रम में बल्लेबाजी की थी और अब वह फिर शिखर धवन के साथ पारी का आगाज करते हुए दिखेंगे। टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद केएल राहुल और कोच राहुल द्रविड़ पर सही संयोजन के साथ उतरने का दबाव होगा।
राहुल की संवाददाताओं से बातचीत से स्पष्ट संकेत मिलते हैं कि ऋतुराज गायकवाड़ को अपनी बारी के लिए इंतजार करना पड़ सकता है तथा बोलैंड पार्क की पिच को देखते हुए टीम प्रबंधन दोनों विशेषज्ञ स्पिनरों रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल को अंतिम एकादश में रख सकता है।
वेंकटेश अय्यर कर सकते हैं डेब्यू
घरेलू सत्र में शानदार प्रदर्शन के बाद टीम में जगह बनाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को पदार्पण के लिए अभी इंतजार करना होगा। धवन के लिए यह तीनों मैच काफी अहम होंगे क्योंकि टी20 टीम में अपनी जगह वह पहले ही खो चुके हैं।
— BCCI (@BCCI) January 18, 2022
कोहली तीसरे नंबर पर उतरेंगे जबकि चौथे नंबर के लिए सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर के बीच में से चयन होगा। ऋषभ पंत पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे और वेंकटेश अय्यर छठे नंबर पर उतरकर टी20 के बाद वनडे में भी बतौर ऑलराउंडर डेब्यू कर सकते हैं।
राहुल ने कहा, ''वेंकटेश अय्यर जब से आईपीएल में केकेआर के लिए खेले हैं, तब से उन्होंने उत्साहजनक प्रदर्शन किया है। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए हमारे साथ जुड़े और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया।'' उन्होंने कहा, ''तेज गेंदबाजी आलराउंडर हमेशा टीम के लिए अहम होता है और हम शुरू से तेज गेंदबाजी आलराउंडर चाहते थे क्योंकि उससे टीम में संतुलन पैदा होता। यह वेंकटेश के लिए शानदार मौका है और वह नेट्स पर अच्छा खेल दिखा रहा था।''
💬 💬 I've learnt a lot from @msdhoni and @imVkohli. @klrahul11 on his learnings from MS Dhoni & Virat Kohli and leading #TeamIndia in the ODI series against South Africa. 👍#SAvIND pic.twitter.com/1mPm2jKDUB
— BCCI (@BCCI) January 18, 2022
अश्विन की हो सकती है वापसी
स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा युजवेंद्र चहल और आर अश्विन पर होगा। बुमराह और भुवनेश्वर कुमार तेज आक्रमण की कमान संभालेंगे, जबकि तीसरे विकल्प के तौर पर दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा में से एक को उतारा जा सकता है। टेस्ट सीरीज में चोटिल हुए मोहम्मद सिराज भी फिट हैं।
IND vs SA: केएल राहुल ने बताया रोहित की जगह कौन करेगा ओपनिंग, अश्विन कर सकते हैं वापसी
पिछले दौरे पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका को वनडे सीरीज में 5-1 से हराया था हालांकि टेस्ट सीरीज जीतकर दक्षिण अफ्रीका के हौसले बुलंद हैं । तेम्बा बावुमा टेस्ट मैचों वाला फॉर्म जारी रखना चाहेंगे जबकि टेस्ट को अलविदा कह चुके क्विंटन डिकॉक वनडे में अपनी उपयोगिता साबित करना चाहेंगे। टेस्ट सीरीज में प्रभावित करने वाले तेज गेंदबाज मार्को जेनसन एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं।
पहले वनडे के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव/श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर
दक्षिण अफ्रीका: जेनमैन मालन, एडेन मार्कराम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रस्सी वैन डेर डूसन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, एंडिले फेहलुकवायो, मार्को जानसेन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी