IND vs PAK Weather Update: इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच पर बारिश का काला साया, देखें कैंडी की लेटेस्ट वेदर अपडेट
इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच को लेकर दोनों देशों में फैन्स का क्रेज देखते नहीं बन रहा है, लेकिन इस क्रेज पर बारिश का काला साया भी पड़ सकता है। श्रीलंका के कैंडी में बारिश की आशंका है।

IND vs PAK Weather update Asia Cup 2023: इंडिया वर्सेस पाकिस्तान वेदर रिपोर्ट को लेकर दोनों देशों के फैन्स में घबराहट पिछले कई दिनों से बढ़ गई है, जब से वेदर रिपोर्ट सामने आई है। एशिया कप 2023 में आज दोपहर 3 बजे (भारतीय समय के मुताबिक) से भारत और पाकिस्तान के बीच मैच श्रीलंका के कैंडी के पालेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हुआ। मैच आधे घंटे से पहले ही रोकना पड़ा। भारत ने टॉस जीतकर सिर्फ चार ओवर बल्लेबाजी की और फिर बारिश ने दस्तक दी।
मैच के समय पर बारिश की बहुत आशंका जताई जा रही थी और ऐसा ही हुआ भी। इस हाई वोल्टेज मैच पर बारिश का काला साया पड़ना था और मौजूदा समय में बारिश जारी है, लेकिन बारिश कितनी होगी और मैच कितना होगा, ये तो बस आने वाला समय ही बता सकता है। हालांकि, अच्छी बात ये थी कि दोपहर 2 बजे बारिश नहीं हुई और पिच और मैदान से कवर हटाए गए। टॉस समय पर शुरू हुआ था।
वेदर रिपोर्ट की मानें तो कैंडी में दोपहर 12 बजे के बाद से ही बारिश की आशंका बनी हुई है। इस दौरान वेदर रिपोर्ट के मुताबिक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। यह डे-नाइट मैच और बारिश का प्रिडिक्शन भी डे-नाइट का ही है। दोनों टीमों ने मैच से एक दिन पहले इसी मैदान पर मजकर प्रैक्टिस की है, लेकिन मैच वाले दिन मौसम का हाल कैसा रहता है, इस पर सबकी निगाहें टिकी होंगी।
AccuWeather के मुताबिक 12 बजे से 1 बजे तक बारिश का प्रिडिक्शन है, जबकि दो बजे मौसम बेहतर हो सकता है, वहीं 3 बजे से फिर से बारिश का प्रिडिक्शन है। इसके बाद 4 बजे से 6 बजे के बीच बादल तो छाए रहेंगे, लेकिन बारिश का प्रडिक्शन नहीं है। शाम 7 बजे फिर से बारिश का प्रिडिक्शन है। AccuWeather की मौसम की रिपोर्ट देखकर फैन्स और खिलाड़ियों दोनों को निराशा हो सकती है।

भारत और पाकिस्तान की टीम 2019 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार कोई वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने जा रही है। एशिया कप 2022 में भी खेला गया था, लेकिन तब टी20 वर्ल्ड कप का साल होने की वजह से यह टी20 फॉर्मेट में हुआ था। इस बार एशिया कप वनडे फॉर्मेट में हो रहा है। अगले महीने से भारत की मेजबानी में आईसीसी वर्ल्ड कप खेला जाना है। ऐसे में यह टूर्नामेंट भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के लिए वर्ल्ड कप की ड्रेस रिहर्सल से कम नहीं है।
