फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटT20 World Cup 2021: भारत के खिलाफ जीत के लिए शोएब अख्तर ने बाबर आजम को दिया मूलमंत्र, जानिए क्या है रावलपिंडी एक्सप्रेस की खास सलाह

T20 World Cup 2021: भारत के खिलाफ जीत के लिए शोएब अख्तर ने बाबर आजम को दिया मूलमंत्र, जानिए क्या है रावलपिंडी एक्सप्रेस की खास सलाह

ICC T20 World Cup IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच कुछ ही घंटों में दुबई में ऐतिहासिक मैच खेला जाना है। इस मैच के साथ दोनों ही टीमें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में अपने सफर का आगाज करेंगी। टी20 हो या...

T20 World Cup 2021: भारत के खिलाफ जीत के लिए शोएब अख्तर ने बाबर आजम को दिया मूलमंत्र, जानिए क्या है रावलपिंडी एक्सप्रेस की खास सलाह
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 24 Oct 2021 02:12 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

ICC T20 World Cup IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच कुछ ही घंटों में दुबई में ऐतिहासिक मैच खेला जाना है। इस मैच के साथ दोनों ही टीमें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में अपने सफर का आगाज करेंगी। टी20 हो या फिर वनडे फॉर्मेट पाकिस्तान आज तक कभी भी टीम इंडिया के खिलाफ वर्ल्ड कप में जीत दर्ज नहीं कर पाया है। इस बार पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को पूरी उम्मीद है कि पाकिस्तान की टीम जीत दर्ज करेगी और यह सिलसिला टूटेगा। इस महामुकाबले से कुछ देर पहले ही शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को खास सलाह दी है।

शोएब ने मैच से कुछ देर पहले ट्विटर पर लिखा, 'सबसे अहम बात बाबर आजम- सबसे पहले आप ने घबराना नहीं है।' अख्तर का मानना है कि जो पाकिस्तानी टीम टी20 वर्ल्ड कप खेलने गई है वह काफी मजबूत है और इस टीम में इतना दम है कि वह भारत को हरा सके।

मैच से एक दिन पहले अख्तर ने जी न्यूज पर कहा था, 'विराट कोहली कहीं ज्यादा बड़ा नाम हैं, और उनके रिकॉर्ड्स इसके गवाह हैं। बाबर बस अभी उस मुकाम तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन वह काफी टैलेंटेड खिलाड़ी हैं और उनके ड्राइव्स देखना शानदार लगता है। बाबर ने हर फॉर्मेट में अपना लोहा मनवाया है। मुझे विराट कोहली के लिए बुरा लगता है, वह टीम इंडिया के लिए भाग्यशाली कप्तान नहीं रहे हैं, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। दो बेस्ट कप्तान और दो बेस्ट बल्लेबाज अपनी-अपनी टीम की अगुवाई कर रहे होंगे।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें