IND vs PAK: शुभमन गिल ने बाबर आजम की शान में कही बहुत बड़ी बात, पाकिस्तानी पेस अटैक पर दे डाला अजीब बयान
India vs Pakistan Asia Cup 2023: भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से बाबर आजम की तारीफ की। गिल ने इसके अलावा पाकिस्तानी पेस अटैक को लेकर अपनी राय रखी और एक अजीब बात कही।

भारत और पाकिस्तान का रविवार को एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में आमना-सामना होगा। भारत की जब ग्रुप चरण में बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम से भिड़ंत हुई थी तो मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। पाकिस्तान की पारी शुरू ही नहीं हो सकी थी। वहीं, भारतीय टीम 266 रन पर सिमट गई थी। भारत के खिलाफ सभी 10 विकेट पाकिस्तानी के तेज गेंदबाजों- शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम ने चटकाए थे। चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले भारत के ओपनर शुभमन गिल ने बाबर आजम की शान में बहुत बड़ी बात कही है।
गिल ने पाकिस्तानी कप्तान को एक वर्ल्ड क्लास प्लेयर बताया है। उन्होंने कहा कि अन्य देशों के खिलाड़ियों की तरह भारत के प्लेयर भी बाबर आजम का अनुसरण करते हैं। गिल ने शनिवार को कहा, ''हां, हम निश्चित रूप से उनको फॉलो करते हैं। जब कोई प्लेयर अच्छा प्रदर्शन कर रहा होता है तो हर कोई उस पर नजर रखता है ताकि मालूम हो सके कि वह इतना अच्छा क्यों कर रहा है। उसकी खासियत क्या है। बाबर के लिए भी यही बात लागू होती है। वह एक वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं और हम भी उनका बहुत सम्मान करते हैं।''
गिल ने इसके अलावा प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान के पेस अटैक को लेकर अजीब बयान दे डाला। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के गेंदबाजों के खिलाफ ज्यादा नहीं खेलने से बड़े टूर्नामेंटों में असर पड़ता है। बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच लंबे समय से द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेली जा रही है। दोनों का सिर्फ मल्टीनेशन टूर्नामेंट में टक्कर होती है। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी हाल ही में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन के खिलाफ दिक्क्त में नजर आए थे। भारतीय शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को अफरीदी की अंदर आने वाली गेंदों पर परेशानी होती है।
गिल ने कहा, ''हम पाकिस्तान के खिलाफ उतने मैच नहीं खेलते जितना हम अन्य टीमों के खिलाफ खेलते हैं। हम सभी जानते हैं यह गेंदबाजी आक्रमण काफी अच्छा है और जब आप अक्सर ऐसी गेंदबाजी के खिलाफ नहीं खेलते हैं तो बड़े टूर्नामेंटों में थोड़ा फर्क पड़ता है।'' उन्होंने कहा, ''पाकिस्तान के तेज गेंदबाज काफी अलग तरह के है। उनकी अपनी खासियतें हैं। शाहीन गेंद को काफी स्विंग कराते हैं। नसीम शाह गति पर ध्यान देते हैं और उन्हें विकेट से मदद पसंद है। वे अलग-अलग परिस्थितियों में अलग-अलग तरह की चुनौतियां पेश करते हैं।''
