फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटINDvPAK: शोएब मलिक हुए निराश- बोले- 20 साल देश के लिए खेलने के बावजूद देनी पड़ रही है सफाई

INDvPAK: शोएब मलिक हुए निराश- बोले- 20 साल देश के लिए खेलने के बावजूद देनी पड़ रही है सफाई

आईसीसी विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 16 जून (रविवार) को खेला गया था। तीन दिन बाद भी ये मैच चर्चा में है और पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी। मैच के अगले दिन सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियो...

INDvPAK: शोएब मलिक हुए निराश- बोले- 20 साल देश के लिए खेलने के बावजूद देनी पड़ रही है सफाई
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 20 Jun 2019 12:30 AM
ऐप पर पढ़ें

आईसीसी विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 16 जून (रविवार) को खेला गया था। तीन दिन बाद भी ये मैच चर्चा में है और पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी। मैच के अगले दिन सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए थे, जिसमें शोएब मलिक, सानिया मिर्जा, इमाद वसीम देर रात पार्टी करते नजर आए थे। इन तस्वीरों और वीडियो के लिए कहा गया कि ये भारत के खिलाफ मैच से पहले देर रात के वीडियो हैं। इसको लेकर काफी बवाल मचा। आखिरकार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और शोएब दोनों को इस पर सफाई देनी पड़ी।

पीसीबी ने साफ कहा कि खिलाड़ियों ने कोई नियम नहीं तोड़े और जो तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए हैं वो मैच से दो दिन पहले के हैं, ना कि मैच के एक रात पहले के। शोएब मलिक इन आरोपों से काफी दुखी नजर आए। शोएब ने ट्विटर पर लिखा, 'कब पाकिस्तानी मीडिया अपनी क्रिडिबिलिटी के लिए कोर्ट के जरिए अकाउंटेबल होगी। अपने देश के लिए 20 साल से ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के बाद अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सफाई देना काफी दुखद है। जो वीडियो वायरल हुए हैं वो 13 जून के हैं ना कि 15 जून के।'

ENGvAFG: देखें इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन के 17 छक्के एकसाथ- video

INDvPAK: पाक कप्तान सरफराज बहुत गुस्से में ड्रेसिंग रूम में पहुंचे, जानिए फिर क्या हुआ?

इतना ही नहीं मैच के बाद शोएब की पत्नी और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को भी काफी ट्रोल किया जा रहा है। जिसके लिए शोएब मलिक ने लोगों से अपील की है कि सानिया को इन सब से दूर रखा जाए। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'सभी खिलाड़ियों की ओर से मैं मीडिया और लोगों से हमारे परिवार के लिए सम्मान बरकरार रखने की अपील करता हूं। उन्हें बिना वजह इसमें नहीं घसीटा जाना चाहिए। यह अच्छी बात नहीं है।'
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें