फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटशाहीन अफरीदी के खिलाफ क्या होगी टीम इंडिया की रणनीति, कप्तान रोहित शर्मा ने किया एक्सप्लेन

शाहीन अफरीदी के खिलाफ क्या होगी टीम इंडिया की रणनीति, कप्तान रोहित शर्मा ने किया एक्सप्लेन

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनके और बाकी भारतीय बल्लेबाजों के पास शाहीन अफरीदी के खिलाफ खेलने का प्लान है। उन्होंने कहा कि अफरीदी के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज पहले खेल चुके हैं।

शाहीन अफरीदी के खिलाफ क्या होगी टीम इंडिया की रणनीति, कप्तान रोहित शर्मा ने किया एक्सप्लेन
Namita Shuklaभाषा,पालेकल (श्रीलंका)Sat, 02 Sep 2023 08:40 AM
ऐप पर पढ़ें

इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच पर दुनिया भर की निगाहें टिकी हुई हैं। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच से एक दिन पहले कहा कि उनके बल्लेबाजों को शनिवार को हाई वोल्टेज एशिया कप मुकाबले में पाकिस्तान की दमदार तेज गेंदबाजी तिकड़ी का मुकाबला करने के लिए अपने अनुभव पर भरोसा करना होगा। रोहित और विराट कोहली की अगुवाई वाला भारतीय बैटिंग ऑर्डर जब यहां के पालेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस राउफ जैसे काबिल गेंदबाजों का सामना करेगा तो यह एक मजेदार जंग होगी। शाहीन टी20 फॉर्मेट में भारतीय टॉप-ऑर्डर को तहस-नहस कर चुके हैं।

रोहित ने मैच से पहले पाकिस्तानी पेस अटैक को लेकर कहा, 'नेट सेशन में शाहीन, नसीम और राउफ हमें बैटिंग प्रैक्टिस नहीं कराते हैं। हमारे पास जो गेंदबाज हैं उनसे हम प्रैक्टिस करते हैं। वे सभी स्किल्ड गेंदबाज हैं। हमें उनके खिलाफ बस अपने अनुभव का इस्तेमाल करना होगा।' टूर्नामेंट शुरू होने के बाद भी भारतीय टीम कुछ फिटनेस समस्याओं से गुजर रही है। लोकेश राहुल सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं हैं जबकि जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और श्रेयस अय्यर वनडे टीम में लंबे समय के बाद वापसी कर रहे हैं।

रोहित से जब टीम की फिटनेस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'किसी भी तरह से यह (एशिया कप 2023) फिटनेस टेस्ट नहीं है। यह टूर्नामेंट टॉप छह एशियाई टीमों के बीच खेला जाता है। यह एक बहुत बड़ा टूर्नामेंट है।' उन्होंने कहा,  'फिटनेस टेस्ट, फिटनेस कैंप' यह सब बेंगलुरु में किया गया था। अब, हमें आगे बढ़ना होगा और अपने प्रतिद्वंद्वी का सामना करना होगा और देखना होगा कि हम इस (टूर्नामेंट) में क्या हासिल कर सकते हैं।'

कोई एक्स्ट्रा दबाव नहीं, लेकिन Ind vs Pak मैच... बाबर ने क्या कुछ कहा

भारत लंबे समय के बाद अपनी पूरी टीम के साथ मैदान में उतरेगा। टीम को हालांकि राहुल और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों की कमी खलेगी। रोहित ने कहा कि एक अहम टूर्नामेंट के लिए सिलेक्शन में कई खिलाड़ियों का होना अच्छा है। उन्होंने कहा, 'चयन को लेकर सिरदर्द न होने के बजाय शायद मुझे इस तरह का सिरदर्द होगा। इस तरह के टूर्नामेंट में चयन के लिए खिलाड़ियों का शानदार ग्रुप होना हमेशा अच्छा होता है।' भारतीय कप्तान ने कहा, 'हमारे लिए प्लेइंग XI का चयन करना काफी चुनौतीपूर्ण काम होने वाला है। मैं हालांकि यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि हमें चोट की कोई चिंता नहीं हो और यह हमारे लिए आगे बढ़ने के लिए एक अच्छा संकेत होगा।'

यहां तक पहुंचने के लिए PAK... रोहित ने मैच से पहले कहीं 5 बड़ी बातें

रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए भारत के कॉम्बिनेशन के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया। उन्होंने कहा कि टीम मैच से पहले हर डिपार्टमेंट की कमी को पूरा करेगी। उन्होंने कहा, 'देखिए, हर तरह के कॉम्बिनेशन का ऑप्शन है। हमने बांग्लादेश बनाम श्रीलंका का मैच देखा। इसमें थोड़ी स्विंग, थोड़ा स्पिन, सब कुछ देखने को मिला।' उन्होंने कहा, 'बल्लेबाजों के लिए यह हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है। हमारे बल्लेबाजों के पास अनुभव की कमी नहीं है। मैं उस अनुभव को आने दूंगा और उसके अनुसार खेलूंगा।'

(भाषा इनपुट के साथ)

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े