फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटICC World Cup 2019 INDvPAK: ड्रेसिंग रूम के माहौल और खिलाड़ियों की फिटनेस पर सरफराज ने दिए ये जवाब

ICC World Cup 2019 INDvPAK: ड्रेसिंग रूम के माहौल और खिलाड़ियों की फिटनेस पर सरफराज ने दिए ये जवाब

IND vs PAK ICC World Cup 2019 India vs Pakistan: भारत के खिलाफ विश्व कप में 89 रन (डकवर्थ लुइस मेथड) से हार झेलने के बाद पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद को मीडिया के अटपटे सवालों का भी जवाब देना पड़ा।...

ICC World Cup 2019 INDvPAK: ड्रेसिंग रूम के माहौल और खिलाड़ियों की फिटनेस पर सरफराज ने दिए ये जवाब
लाइव हिन्दुस्तान टीम,मैनचेस्टरMon, 17 Jun 2019 02:08 PM
ऐप पर पढ़ें

IND vs PAK ICC World Cup 2019 India vs Pakistan: भारत के खिलाफ विश्व कप में 89 रन (डकवर्थ लुइस मेथड) से हार झेलने के बाद पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद को मीडिया के अटपटे सवालों का भी जवाब देना पड़ा। इस दौरान सरफराज ने यह भी माना कि पाकिस्तानी टीम 90 के दशक में मजबूत थी और अब भारतीय टीम उनकी टीम से बेहतर है।

भारत से विश्व कप के मैच में मिली हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान पर उनके देश की मीडिया ने असहज सवालों की बौछार कर दी। ये पूछने पर कि क्या इतने साल में भारत पाकिस्तान प्रतिद्वंद्विता का रोमांच खत्म हो गया है, सरफराज ने कहा, 'हम दबाव का बखूबी सामना नहीं कर पा रहे। इस तरह के मैचों में दबाव का सामना करने वाली टीम जीतती है। पाकिस्तान की टीम 90 के दशक में बेहतर थी लेकिन अब भारतीय टीम हमसे अच्छी है और यही वजह है कि वे जीत रहे हैं।'

मैच में 'उबासी' लेते नजर आए पाक कप्तान सरफराज, कुछ ऐसे MEMES हो गए वायरल

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पिच नम होने पर टॉस जीतकर बल्लेबाजी की सलाह दी थी लेकिन सरफराज ने पहले गेंदबाजी के अपने फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि तीनों विभागों में नाकामी के कारण उनकी टीम हारी। सरफराज ने कहा, 'पूरी टीम तीनों विभागों में अच्छा नहीं खेल पा रही है। अगर आप फील्डिंग की बात करें तो विराट कोहली ने भी कहा था कि वो टॉस जीतकर फील्डिंग चुनते। हमने दो दिन से पिच नहीं देखी थी। उस पर नमी थी लिहाजा मैंने फील्डिंग का फैसला किया लेकिन गेंदबाज अनुशासित प्रदर्शन नहीं कर सके।'

INDvPAK: रोहित शर्मा ने बताया- पाकिस्तान का कोच बने तो क्या करेंगे वो

'हार के बाद आप कोई भी मसला उठा सकते हैं'

भारत से हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान से हर तरह के सवाल पूछे गए। मसलन एक पत्रकार ने कहा कि खिलाड़ियों की बॉडी लैंग्वेज इतनी नकारात्मक क्यों थी। इस पर सरफराज ने कहा, 'आपने ऐसा देखा होगा लेकिन खिलाड़ियों ने अपनी ओर से पूरी कोशिश की। फील्डिंग में चूक हुई। रोहित को दो बार रन आउट किया जा सकता था। हम कर पाते तो नतीजा कुछ और होता।'

INDvPAK: जानिए किस बात को सुनकर कुलदीप यादव हो गए हैं दुखी

एक अन्य रिपोर्टर ने पूछा कि क्या सभी खिलाड़ी भारत के खिलाफ खेलने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से फिट थे? इस पर सरफराज ने कहा, 'किसी के साथ कोई मसला नहीं था। इमाद वसीम को पेट संबंधी समस्या थी लेकिन बाकी सभी ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया था। अब हारने पर तो आप कोई भी मसला उठा सकते हैं।'

'मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक से कोई मतभेद नहीं'

उन्होंने ड्रेसिंग रूम में मतभेद और मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक जैसे सीनियर खिलाड़ियों के उनकी कप्तानी से खफा होने के सवालों के भी जवाब दिए। उन्होंने कहा, 'ड्रेसिंग रूम के माहौल में कोई खराबी नहीं है। सभी खिलाड़ी एक दूसरे के साथ हैं। हफीज और शोएब को एक ओवर से अधिक नहीं देने का जहां तक सवाल है तो मुझे लगा कि उसकी जरूरत नहीं है। बल्लेबाज जम चुके थे और दोनों ने एक-एक ओवर में 11 रन दे डाले थे।' अब पाकिस्तान के लिये सेमीफाइनल का दावा पुख्ता करना नामुमकिन लग रहा है लेकिन सरफराज ने कहा कि वे बाकी चारों मैच जीतने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा, 'हमें पॉजिटिव रहकर आगे के बारे में सोचना है। हम चारों मैच जीतकर वापसी करेंगे।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें