फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटICC World Cup 2019 INDvPAK: मैच की पांच खास बातें और टीम इंडिया की जीत की पांच बड़ी वजह

ICC World Cup 2019 INDvPAK: मैच की पांच खास बातें और टीम इंडिया की जीत की पांच बड़ी वजह

आईसीसी विश्व कप में भारत ने सातवीं बार पाकिस्तान को मात दी। भारत ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर रविवार को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान को डकवर्थ लुइस मेथड से 89 रनों से हराया। बारिश के चलते...

ICC World Cup 2019 INDvPAK: मैच की पांच खास बातें और टीम इंडिया की जीत की पांच बड़ी वजह
लाइव हिन्दुस्तान टीम,मैनचेस्टरMon, 17 Jun 2019 01:29 PM
ऐप पर पढ़ें

आईसीसी विश्व कप में भारत ने सातवीं बार पाकिस्तान को मात दी। भारत ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर रविवार को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान को डकवर्थ लुइस मेथड से 89 रनों से हराया। बारिश के चलते मैच को तीन बार रोकना पड़ा था, जिसके बाद पाकिस्तान को 40 ओवर में 302 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला और टीम 6 विकेट पर 212 रन ही बना सकी। भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में पांच विकेट पर 336 रन बनाए थे।

इस मैच में तमाम खास बातें रहीं। विराट कोहली ने इस मैच में 11,000 रन पूरे किए, विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का अजेय अभियान जारी रहा चलिए एक नजर डालते हैं मैच की 5 खास बातों पर-

INDvPAK: भुवनेश्वर कुमार की चोट पर कप्तान विराट कोहली ने दिया ये अपडेट

INDIA VS Pakistan: पाकिस्तान पर शानदार जीत के बाद विराट कोहली ने कही ये बात

1- अफरीदी ने पहले ही मान ली हार

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने हार से पहले ही भारत को बधाई दे दी। उन्होंने ट्वीट किया, बीसीसीआई को जीत के लिए बधाई। जिस तरह वो खेलते हैं, वह उच्च गुणवत्ता का है। इसका श्रेय आईपीएल को जाता है क्योंकि इसने प्रतिभा की तलाश की बल्कि निखारा भी।

2- विराट कोहली बने सबसे तेज 11 हजारी

कप्तान विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 11,000 रन पूरे किए। उन्होंने 230वें मैच की 222 पारियों में ये उपलिब्ध हासिल कर सचिन तेंदुलकर का 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। सचिन ने 284वें वनडे की 276वीं पारी में ये उपलिब्ध हासिल की थी।

3- विवादास्पद विकेट

मोहम्मद आमिर की बाउंसर पर विराट कोहली विकेट के पीछे कैच आउट हुए। अंपायर के फैसला देने से पहले विराट ने क्रीज छोड़ दी। हालांकि रिप्ले में दिखा कि विराट के बल्ले से गेंद नहीं लगी थी। जिसके बाद विराट ड्रेसिंग रूम में काफी निराश नजर आए।

4- रोहित ने की रिकॉर्ड्स की बरसात

रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने पहले विकेट के लिए 136 रन जोड़े। रोहित ने 140 रनों की पारी खेली, जो विश्व कप में भारत-पाकिस्तान के मैचों में किसी भी बल्लेबाज का बेस्ट स्कोर है। 

5- भारत ने बनाया 'सबसे बड़ा' स्कोर

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 336 रन बनाए। विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ यह भारत का अभी तक का सबसे बड़ा स्कोर भी है।

भारत की जीत के पांच कारण

1- रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की।

2- दोनों ने पहले दस ओवर सावधानी से खेले और पाक गेंदबाजों को मौका नहीं दिया।

3- कप्तान कोहली ने भी पाक गेंदबाज आमेर को धैर्य से खेला और रोहित संग 98 रन जोड़े।

4- बीच के ओवरों में भी भारतीय बल्लेबाजों ने विकेट नहीं गंवाए और रन भी बटोरे।

5- गेंदबाजों ने पाक बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया, 130 रन पर ही आधी टीम समेट दी।

पाकिस्तान की हार के पांच कारण

1- पाक कप्तान का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला गलत निकला।

2- मोहम्मद आमिर के अलावा कोई और भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना सका।

3- पाक के शीर्ष बल्लेबाज शुरुआती 20 ओवर में तेजी से रन नहीं बना सके।

4- कुलदीप और हार्दिक ने लगातार विकेट चटकाकर पाक को दबाव में ला दिया।

5- पाकिस्तान की फील्डिंग बेहद खराब रही उसने आउट करने के कई मौके गंवाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें