फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ क्रिकेटमाइकल ब्रेसवेल की पारी ने उड़ाई नींद, शुभमन गिल का दोहरा शतक; जानिए भारत की जीत की पांच बड़ी बातें

माइकल ब्रेसवेल की पारी ने उड़ाई नींद, शुभमन गिल का दोहरा शतक; जानिए भारत की जीत की पांच बड़ी बातें

भारत ने न्यूजीलैंड को पहले वनडे में 12 रन से हरा दिया है। रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड के लिए माइकल ब्रेसवेल ने 140 रन बनाए, जबकि भारत के लिए शुभमन गिल ने 208 रन की पारी खेली।

माइकल ब्रेसवेल की पारी ने उड़ाई नींद, शुभमन गिल का दोहरा शतक; जानिए भारत की जीत की पांच बड़ी बातें
Himanshu Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 18 Jan 2023 09:56 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत ने न्यूजीलैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में 12 रन से हरा दिया है। शुभमन गिल के दोहरे शतक की मदद से भारत ने न्यूजीलैंड को 350 रनों का टारगेट दिया। इतना विशाल लक्ष्य देखकर एक बार तो यही लगा कि भारत अगर कुछ विकेट जल्दी गिरा देता है तो टीम मैच आसानी से जीत लेगी। लेकिन माइकल ब्रेसवेल ने भारत को मैच जीतने के लिए संघर्ष करवाया और मिशेल सेंटनर के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की, जिसकी मदद से न्यूजीलैंड की टीम जीत के करीब पहुंच गई थी, लेकिन सिराज ने 46वें ओवर में दो विकेट लेकर टीम इंडिया की मैच में वापसी कराई। हालांकि ब्रेसवेल यहां भी नहीं रुके और जब तक आउट नहीं हो गए तब तक टीम की जीत की उम्मीद जगाए रखी। 

भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 349 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 49.2 ओवर में 337 रन ही बना सकी। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं भारत की जीत की पांच बड़ी बातों के बारे में।

शुभमन गिल का दोहरा शतक
अंडर-19 विश्व कप 2018 में अपनी प्रतिभा दिखाने के बाद गिल को भारतीय क्रिकेट में अगला स्टार माना जा रहा है। उन्होंने अपनी पारी के छह छक्के 150 रन पूरे करने के बाद जड़े। यह उनकी लगातार दूसरी तीन अंक वाली पारी रही। गिल ने 149 गेंद का सामना करते हुए 208 रन बनाए, जिसमें 19 चौके और नौ छक्के जड़े थे। शुभमन गिल के पहले दोहरे शतक के बूते भारत ने आठ विकेट पर 349 रन बनाए।

मोहम्मद सिराज का चौका 
लोकल ब्वाय मोहम्मद सिराज ने हैदराबाद में खेले जा रहे मैच में लाजवाब गेंदबाजी की। शुरुआती ओवरों में उन्होंने टीम को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने इनफॉर्म डेवोन कॉनवे को आउट किया। इसके बाद बीच के ओवरों में उन्होंने न्यजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम को आउट किया। इसके बाद रोहित ने 46वें ओवर में सिराज को गेंद थमाई और उन्होंने एक ही ओवर में दो विकेट (मिशेल सेंटनर और शिल्पी) लेकर भारतीय टीम की मैच में वापसी कराई। 

IND vs NZ : माइकल ब्रेसवेल ने ठोका शतक, सबसे तेज शतक लगाने वाले तीसरे कीवी बल्लेबाज बने

कुलदीप यादव की किफायती गेंदबाजी
ओपनर्स के आउट होने के बाद कुलदीप यादव ने भारत को मैच में दो और विकेट दिलाए, जिससे कीवी टीम दबाव में आ गई। कुलदीप ने हेनरी निकोल्स और डेरिल मिचेल को आउट करके न्यूजीलैंड को कुछ रन के अंतर पर बड़े झटके दिए। 

रोहित और गिल की शानदार शुरुआत
रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को एक बार फिर अच्छी शुरुआत दिलाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े। रोहित 38 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हुए, जबकि गिल ने वनडे करियर का अपना पहला दोहरा शतक लगाया, जबकि ऐसा करने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बने। 

शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ठोका दोहरा शतक, तोड़ा ईशान किशन और रोहित का रिकॉर्ड; ऐसा करने वाले 8

आखिरी दो ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया धैर्य
न्यूजीलैंड को आखिरी 12 गेंदों पर 24 रन चाहिए थे। भारत के लिए रन बचाने आसान नहीं होने वाले थे। क्योंकि 48वें ओवर में शमी के खिलाफ कीवी टीम ने 17 रन बटोरे थे। लेकिन हार्दिक ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए फर्ग्युसन को आउट किया। 49वें ओवर में हार्दिक ने सिर्फ 4 रन दिए और एक विकेट भी झटका। आखिरी ओवर शार्दुल ठाकुर को मिला, जो पहले ही 6 वाइड डालकर संघर्ष कर रहे थे। उनको 20 रन बचाने थे, लेकिन पहली ही गेंद पर ब्रेसवेल ने छक्का जड़कर फैंस की धड़कने बढ़ा दी। दूसरी गेंद शार्दुल ने वाइड डाल दी। हालांकि अगली गेंद पर शार्दुल ने यॉर्कर डालकर ब्रेसवेल को एलबीडब्ल्यू आउट करके कीवी टीम की पारी का अंत किया।