IND vs NZ: विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा जो नहीं कर पाए श्रेयस अय्यर ने कर दिखाया, रमीज राजा की बराबरी की
न्यूजीलैंड में वनडे क्रिकेट में लगातार चार 50+ स्कोर बनाकर श्रेयस अय्यर ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। कीवी धरती पर विजिटिंग बल्लेबाजों की बात करें तो अय्यर ऐसा करने वाले महज दूसरे बैटर हैं।

इस खबर को सुनें
भारत ने ऑकलैंड के ईडन पार्क पर खेले जा रहे तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में 50 ओवर में सात विकेट 306 रन बनाए हैं और भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन श्रेयस अय्यर के बल्ले से निकले। अय्यर ने 76 गेंदों पर 80 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन इस पारी के साथ ही उन्होंने कीवी धरती पर एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। न्यूजीलैंड में वनडे इंटरनेशनल में चार बार लगातार 50+ स्कोर बनाने वाले श्रेयस अय्यर महज पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। विराट कोहली, रोहित शर्मा यहां तक कि सचिन तेंदुलकर भी ऐसा नहीं कर पाए हैं। ओवरऑल बात करें तो कीवी धरती पर विजिटिंग बल्लेबाजों में लगातार पांच या इससे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले अय्यर दूसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले यह कारनामा पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा कर चुके हैं।
ODI में सुपरहिट है धवन-गिल की जोड़ी, स्टैट्स देखकर चकरा जाएगा सिर
श्रेयस अय्यर टी20 इंटरनेशनल सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाए थे, लेकिन वनडे सीरीज का आगाज उन्होंने धमाकेदार अंदाज में किया। इसके अलावा वनडे इंटरनेशनल में पिछली आठ पारियों में अय्यर ने छठी बार 50+ स्कोर बनाया है। जिसमें पांच अर्धशतक और एक शतक शामिल है। श्रेयस अय्यर ने अपनी इस पारी के दौरान चार चौके और इतने की छक्के लगाए।
सैमसन को लेकर हार्दिक के जवाब पर बोले अश्विन- धोनी की स्टाइल में...
भारतीय पारी की बात करें तो शिखर धवन और शुभमन गिल ने मिलकर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 124 रन जोड़े। गिल 50 जबकि धवन 72 रन बनाकर आउट हुए। इन तीनों के अलावा वॉशिंगटन सुंदर ने 16 गेंद पर नॉटआउट 37 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और संजू सैमसन ने 36 रनों का योगदान दिया।
