IND vs NZ Live Streaming : सुबह 6:30 बजे शुरू होगा दूसरा वनडे, सिर्फ यहां देख सकेंगे भारत बनाम न्यूजीलैंड लाइव मैच
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे शुक्रवार (27 नवंबर) को हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेला जाएगा। पहला वनडे न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से जीता था।
इस खबर को सुनें
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच रविवार को हैमिल्टन में खेला जाएगा। पहले मैच में सात विकेट की करारी शिकस्त मिलने के बाद भारत सेडन पार्क में रविवार को दूसरा वनडे जीतकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर करना चाहेगा।
यदि न्यूजीलैंड यह मैच जीत लेता है तो वह इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना लेगा, वहीं भारत यह मैच जीतकर सीरीज को बराबर करने के साथ-साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार पांच हार के सिलसिले को भी समाप्त कर सकता है। हालांकि दूसरे मैच पर बारिश का साया है। दूसरे वनडे के लिए लाइव एक्शन की सारी डिटेल्स यहां हम आपको बताने जा रहे हैं।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच कब शुरू होगा?
भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला वनडे रविवार (27 नवंबर) को भारतीय समयानुसार सुबह 7:00 बजे से शुरू होगा। मैच के लिए टॉस 30 मिनट पहले यानी 6:30 पर होगा।
भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा वनडे मैच कब और कहां खेला जाएगा?
भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला वनडे रविवार (27 नवंबर) हैमिल्टन के सेडन पार्क में होगा।
India vs New Zealand 2nd odi Match को किस टीवी चैनल पर लाइव देख सकते हैं?
भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के दूसरे मैच का टेलिकास्ट आपको टीवी पर देखना है तो इसका लुत्फ आप डीडी स्पोर्ट्स पर उठा सकते हैं, लेकिन अगर आपके पास DD Free Dish उपलब्ध नहीं है तो फिर आप भारत में इसका प्रसारण नहीं देख सकेंगे।
रमीज राजा को अनुराग ठाकुर ने दिया मुंहतोड़ जवाब- भारत पावरफुल है कोई नजरअंदाज नहीं कर सकता, गंभीर भी
भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के दूसरे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
India vs New Zealand odi Series के दूसरे मैच को ऑनलाइन देखने के लिए आप अमेजन प्राइम वीडियो पर लॉगिन कर सकते हैं। इस दौरे के सभी मैचों का लुत्फ आप लाइव इसी प्लेटफॉर्म पर उठा पाएंगे, जहां आपको हिंदी समेत कई अन्य भाषाओं में कमेंट्री सुनने को मिलेगी।