ईशान किशन के लिए आसान नहीं होने वाले अगले दो मैच, दिनेश कार्तिक बोले- टीम में बने रहने के लिए बड़े रन बनाना जरूरी
स्टार सलामी बल्लेबाज ईशान किशन टी20 इंटरनेशनल में लगातार मौके मिलने के बावजूद अपनी जगह पक्की नहीं कर सके हैं। कार्तिक का मानना है कि किशन को टीम में बने रहने के लिए बड़ा स्कोर बनाना जरूरी हो गया है।

इस खबर को सुनें
भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज ईशान किशन पिछले कुछ मैचों में अच्छी लय में नजर नहीं आए हैं। खासकर खेल के सबसे छोटे प्रारूप में ईशान का बल्ला शांत रहा है। वनडे में उन्होंने पिछले महीने ही दोहरा शतक जड़ा था, लेकिन टी20 इंटरनेशनल में उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। इस वजह से दिनेश कार्तिक को लगता है कि ईशान किशन के लिए इस फॉर्मेट में बचे रहना मुश्किल होने वाला है। पिछले 11 टी20 मैचों में सिर्फ दो बार किशन 30 का आंकड़ा पार कर सके हैं।
दूसरे टी20 मैच से पहले क्रिकबज से बातचीत में दिनेश कार्तिक ने कहा कि भारतीय टीम के लिए ईशान किशन को काफी मौके दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा, ''एक खिलाड़ी, जिसे कई मैच खेलने का मौका मिला है, लेकिन वह अभी तक फिफ्टी नहीं लगा सका है, वो ईशान किशन है। पिछले 12 मैचों में उन्होंने एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है। उन्होंने सभी गेम में पारी की शुरुआत की है और टी20 में ओपनिंग करना लक्जरी है, खासकर एशिया में।''
उन्होंने आगे कहा, ''अगले दो मैच उनके लिए अहम होने वाले हैं। जिसमें वह बड़े स्कोर बनाकर, यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने रहे।''
'धोनी की ये सलाह आज भी फॉलो करता हूं', अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर ने वर्ल्ड कप 2015 को लेकर किया अहम
भारत के पास टी20 में ईशान किशन के अलावा पृथ्वी शॉ बतौर सलामी बल्लेबाज विकल्प मौजूद हैं। शॉ 18 महीने बाद टीम में लौटे हैं। वह घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन फॉर्म में थे और लगातार रन बना रहे हैं। हालांकि भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टी20 सीरीज शुरू होने से पहले कहा था कि शॉ को अपने मौका के लिए इंतजार करना होगा।''