फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटअजिंक्य रहाणे की खराब फॉर्म को लेकर खुलकर बोले हेड कोच राहुल द्रविड़, क्या आने वाले मैचों में हो सकते हैं बाहर?

अजिंक्य रहाणे की खराब फॉर्म को लेकर खुलकर बोले हेड कोच राहुल द्रविड़, क्या आने वाले मैचों में हो सकते हैं बाहर?

भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे की खराब फॉर्म टीम मैनेजमेंट के लिए सिरदर्द बनी हुई है। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच...

अजिंक्य रहाणे की खराब फॉर्म को लेकर खुलकर बोले हेड कोच राहुल द्रविड़, क्या आने वाले मैचों में हो सकते हैं बाहर?
भाषा,कानपुर Tue, 30 Nov 2021 08:07 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे की खराब फॉर्म टीम मैनेजमेंट के लिए सिरदर्द बनी हुई है। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। विराट की गैरमौजूदगी में रहाणे ने इस मैच में कप्तानी की थी, लेकिन एक बार फिर वह बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे। रहाणे की खराब फॉर्म को लेकर हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कुछ अहम बातें कही हैं। रहाणे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में 35 और चार रनों की पारियां खेलीं।

इस साल 12 टेस्ट मैचों में उनका औसत 20 से भी कम का है। द्रविड़ से जब पूछा गया कि क्या रहाणे की फॉर्म टीम के लिए चिंता का सबब है तो उन्होंने कहा, 'इसके लिए ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। जाहिर है कि आप चाहेंगे कि अजिंक्य आपके लिए अधिक रन बनाए, वह खुद भी ऐसा ही चाहेंगे।' उन्होंने कहा, 'वह एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और उन्होंने पहले भी भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। वह उन लोगों में से एक है जिनके पास स्किल्स और अनुभव है। यह बस एक मैच की बात है, वह इसे जानते हैं और हम भी समझते हैं।'

मुंबई में खेले जाने वाले अगले टेस्ट मैच में कप्तान कोहली की वापसी होगी और ऐसे में क्या रहाणे को अंतिम 11 में जगह देने के लिए मैन ऑफ द मैच श्रेयस अय्यर को बाहर बैठाया जाएगा? द्रविड़ ने कहा, 'हमने तय नहीं किया है कि हमारा प्लेइंग XI क्या होगा और यह बहुत जल्दी है। कम से कम आज हमारा ध्यान इस मैच पर था। जब हम मुंबई जाएंगे तो हालात का जायजा लेंगे और लोगों की फिटनेस जांचेंगे। विराट कोहली भी साथ जुड़ेंगे, इसलिए हमें उनसे भी चर्चा करनी होगी और फिर कोई फैसला लेना होगा।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें