फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटपाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने कीवी टीम के खिलाफ धीमी बल्लेबाजी के लिए ऋषभ पंत की आलोचना की, कहा- मैं उन्हें धोनी की तरह देखता हूं

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने कीवी टीम के खिलाफ धीमी बल्लेबाजी के लिए ऋषभ पंत की आलोचना की, कहा- मैं उन्हें धोनी की तरह देखता हूं

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-सीरीज के पहले मुकाबले में ऋषभ पंत की धीमी बल्लेबाजी पर सवाल उठाए हैं। पंत ने 20 वें ओवर की चौथी गेंद पर चौका जड़कर भारत...

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने कीवी टीम के खिलाफ धीमी बल्लेबाजी के लिए ऋषभ पंत की आलोचना की, कहा- मैं उन्हें धोनी की तरह देखता हूं
लाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 18 Nov 2021 08:17 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-सीरीज के पहले मुकाबले में ऋषभ पंत की धीमी बल्लेबाजी पर सवाल उठाए हैं। पंत ने 20 वें ओवर की चौथी गेंद पर चौका जड़कर भारत को दिल जिताई। लेकिन इंजमाम ने धीमी पारी को लेकर उनकी आलोचना की। पंत ने 17 गेंदों में 17 रन बनाए। उन्हें लगता है कि पंत एमएस धोनी की तरह हैं, जो नंबर 5 या 6 पर खेलकर चमत्कार कर सकते हैं। लेकिन युवा विकेटकीपर ने उन्हें ज्यादा प्रभावित नहीं किया है।

अपने यूट्यूब चैनल पर इंजमाम ने कहा,'मुझे ऋषभ पंत से काफी उम्मीदें थीं। पिछले दो साल में उन्होंने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, मैंने उन्हें काफी सराहा है। मैंने उन्हें ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए देखा, फिर इस साल की शुरुआत में जब इंग्लैंड ने भारत का दौरा किया। उन्होंने जिन परिस्थितियों में खेला। मैंने सोचा कि जब टॉप ऑर्डर फेल हो जाता है, तो वह निचले क्रम में धोनी की तरह भरपाई करते हैं। मुझे लगा कि पंत उस तरह के खिलाड़ी हैं। लेकिन वर्ल्ड  कप के दौरान, वह मेरी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे।'

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी-20 पर छाए संकट के बादल, मैच स्थगित करने के लिए झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दाखिल

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने इसी के साथ उम्मीद भी जताई कि युवा विकेटकीपिंग-बल्लेबाज आने वाले समय में निश्चित रूप से अपने खेल में सुधार करेंगे। भारत कीवी टीम के खिलाफ अपना दूसरा टी-20 मैच 19 नवंबर 2021 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा। पंत को लेकर उन्होंने कहा कि वह दबाव में दिखे। पहले भी वह दबाव में रहे हैं लेकिन वह हमेशा इससे बाहर निकलने की कोशिश करते हैं। वह देखने लायक बल्लेबाज हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें