फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIND vs NZ: दिनेश कार्तिक ने बताया, दूसरे टी-20 मैच में किस गेंदबाज को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मिलनी चाहिए जगह

IND vs NZ: दिनेश कार्तिक ने बताया, दूसरे टी-20 मैच में किस गेंदबाज को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मिलनी चाहिए जगह

भारत ने न्यूजीलैंड को तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में 5 विकेट से हराया। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया की तरफ से टी-20 फॉर्मेट में वापसी की। उन्होंने साल 2018...

IND vs NZ: दिनेश कार्तिक ने बताया, दूसरे टी-20 मैच में किस गेंदबाज को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मिलनी चाहिए जगह
लाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 18 Nov 2021 05:49 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

भारत ने न्यूजीलैंड को तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में 5 विकेट से हराया। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया की तरफ से टी-20 फॉर्मेट में वापसी की। उन्होंने साल 2018 के बाद अपना पहला टी-20 खेला। उन्होंने 4 ओवर में 39 रन देकर 1 विकेट लिया। टीम इंडिया के नए टी-20 कप्तान रोहित शर्मा ने सिराज से मिडिल ओवरों में गेंदबाजी कराने के साथ पारी का आखिरी ओवर भी डलवाया। विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का मानना है कि रांची में खेले जाने वाले मुकाबले में हर्षल पटेल को प्लेइंग इलेवन में खिलाना चाहिए क्योंकि वो धीमे विकेट पर बेहतरीन तरीके से गेंदबाजी कर सकते हैं। 

दिनेश कार्तिक ने किक्रबज से कहा,'वे दोनों (हर्शल और सिराज) अब तक अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी कर रहे हैं, इसलिए आप उनमें से किसी एक को आंख बंद करके खिला सकते हैं। मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि हर्षल पटेल बेहतर होंगे क्योंकि जाहिर है रांची में गेंदबाजी बदलाव जो कि थोड़ा धीमा विकेट है।' उन्होंने आगे कहा कि हर्षल पटेल पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में हैं जो उन्हें आगे प्लेइंग इलेवन में लाता है। इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में  हर्षल पटेल ने 15 मैचों में सबसे अधिक 32 विकेट लिए थे।

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी-20 पर छाए संकट के बादल, मैच स्थगित करने के लिए झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दाखिल

उन्होंने कहा कि आवेश खान धीमी गति की बेहतरीन गेंदे भी डालते हैं लेकिन न हर्षल पटेल इतनी अच्छी लय के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं कि आप उन्हें मौका देना चाहते हैं। लेकिन एक और तरीका है। क्योंकि भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर के पास वो पेस नहीं है। अगर आप किसी और अधिक गति के तेज गेंदबाज चाहते हैं तो आवेश खान एक विकल्प हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें