फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेट IND vs NZ: रोहित शर्मा ने टी-20 सीरीज में लगातार तीसरी बार जीता टॉस, वसीम जाफर ने ट्वीट कर ऐसे लिए मजे

IND vs NZ: रोहित शर्मा ने टी-20 सीरीज में लगातार तीसरी बार जीता टॉस, वसीम जाफर ने ट्वीट कर ऐसे लिए मजे

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कोलकाता के ईडन  गार्डन्स स्टेडियम में तीन टी-20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। रोहित शर्मा ने इस मैच में भी टॉस जीता। उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी...

 IND vs NZ: रोहित शर्मा ने टी-20 सीरीज में लगातार तीसरी बार जीता टॉस, वसीम जाफर ने ट्वीट कर ऐसे लिए मजे
लाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 21 Nov 2021 07:34 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कोलकाता के ईडन  गार्डन्स स्टेडियम में तीन टी-20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। रोहित शर्मा ने इस मैच में भी टॉस जीता। उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। रोहित शर्मा ने इस सीरीज में लगातार तीसरी बार टॉस जीता है। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर जो कि सोशल मीडिया में काफी सक्रिय रहते हैं। उन्होंने रोहित के टॉस जीतने के बाद एक मजेदाक मीम शेयर किया। उनके इस मीम को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। 

वसीम जाफर ने ट्वीट कर फोटो शेयर की है। वो फोटो बॉलीवुड फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस की है। इस फोटो का इस्तेमाल करते हुए जो मीम बनाया गया है। उसमें लिखा है कि रोहित ये साला टॉस जीतने की आदत हो गई है अपुन को। उनका ये ट्वीट सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4.3 ओवर में बिना विकेट खोए 43 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा  23 और इशान किशन 19 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

IND vs NZ: टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में किए दो बदलाव, इशान किशन और युजवेंद्र चहल को मिला चांस

टीम इंडिया ने अपने प्लेइंग इलेव में दो बदलाव किए। टीम इंडिया ने केएल राहुल और  रविचंद्रन अश्विन को आराम दिया है। उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में इशान किशन और युजवेंद्र चहल को मौका मिला है। वो आज अपना 50वां टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं। न्यूजीलैंड की बात करें तो उन्होंने टिम साउदी को आराम दिया है। इस मैच में न्यूजीलैंड की तरफ से मिचेल सैंटनर कप्तानी कर रहे हैं। टिम साउदी की जगह कीवी टीम ने लॉकी फर्ग्यूसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें